Holi 2019: होली पर प्रियंका गांधी की शायरी वाली बधाई, लिखा- बरसे विसाल का रंग
aajtak.in | 26 मार्च 2019, 6:19 PM IST
आज पूरे हिंदुस्तान में रंगों के त्योहार होली को बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने कहा है कि होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.