Himachal Chunav Result Updates: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बहुमत में आई, AAP खाता तक नहीं खोल पाई

Himachal Pradesh Vidhan Sabha Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. हिमाचल के लोगों ने अपने रिवाज को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी को सत्ता से बाहर किया और कांग्रेस को सरकार की कुर्सी पर बैठाया है. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी खाता तक नहीं खोल पाई.

Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव में वोटों की काउंटिंग शुरू (फाइल फोटो) हिमाचल विधानसभा चुनाव में वोटों की काउंटिंग शुरू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

Himachal Pradesh Vidhan Sabha Election Result Updates: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 68 सीटों में से 40 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. अब हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 25 सीटों से संतोष करना पड़ा है. इसके अलावा तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर मंडी सीट से चुनावी मैदान में थे. यहां से उनको जीत मिली है. लेकिन वह सरकार बचाने में कामयाब नहीं हुए. अब उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. अब कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन कर रही है.

Advertisement

डिंपल की जीत के बाद अखिलेश ने थमाया शिवपाल को सपा का झंडा, SP में मिली PSP

नतीजों से साफ हो गया कि हिमाचल ने विधानसभा चुनाव में अपने रिवाज को ही फॉलो किया है. हिमाचल प्रदेश की सियासी जमीन पर ट्रेंड रहा है कि यहां हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है. साढ़े तीन दशक से हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड रहा है. पांच साल पहले बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंका था. अब एक बार फिर से कांग्रेस ने कमबैक किया है.

हिमाचल में एक चरण में ही चुनाव हुआ था. सूबे में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां कुल 74.05 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मियों, चुनाव अधिकारियों और अन्य सहायक कर्मचारियों की निगरानी में काउंटिंग हुई थी.

Advertisement

Himachal Pradesh Election Results 2022: किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे? देखें पूरी लिस्ट

हिमाचल कांग्रेस में अब सीएम फेस को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. सीएम पद के लिए दावा कर रही प्रदेश कांग्रेस की चीफ प्रतिभा सिंह ने अब कहा कि चुने हुए विधायक तय करेंगे कि कौन सीएम होगा. एक बार जब वे अपनी पसंद स्पष्ट कर देंगे, तब पार्टी आलाकमान नाम की घोषणा करेगा. वैसे मुकेश अग्निहोत्री ,सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह में से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, ऐसी चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement