राजकोट स्वास्थ्य विभाग पिछले कई दिनों से राजकोट के अलग-अलग होटल और रेस्टोरेंट में छापा मार खाने की चीजों पर क्वालिटी कंट्रोल कर रहा है, इसी क्रम में उसने शुक्रवार को रविन्द्र जडेजा के रेस्टोरेंट पर भी छापा डाला.
छापामार टीम को यदि किसी रेस्टोरेंट में कुछ खराब या बासी खान-पान की चीज मिलती है तो उसे उसी वक्त फेंक भी देती है. राजकोट के जड्डूस फूड्स फील्ड रेस्टोरेंट पर भी आरोग्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम को रेस्टोंरेट में कई खराब और बासी चीजें मिलीं जिसे आरोग्य विभाग ने फिंकवा दिया.
गौरतलब है कि जड्डुस फूडस् फील्ड रेस्टोरेन्ट राजकोट का काफी प्रसिद्ध रेस्टोरेंट है, जो कि क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा ने शुरू किया था और इसके मालिक भी खुद रविन्द्र जडेजा ही हैं.
रविन्द्र जडेजा के इस रेस्टोरेंट को उनकी बहन नयनाबा जडेजा चलाती हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जब यहां छापा मारा तो रेस्टोरेंट के फ्रिज से कई तरह की खराब सब्जी, बासी आलू जैसी चीजें बरामद हुईं.
फिलहाल आरोग्य विभाग ने रविन्द्र जडेजा के रेस्टोरन्ट को नोटिस जारी किया है. जडेजा बाएं हाथ से खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और धीमी गति से बाएं हाथ के प्राचीन शैली के गेंदबाज हैं.
गोपी घांघर