Advertisement

GST reduction updates: TV-कंप्यूटर समेत 6 प्रोडक्ट सस्ते

aajtak.in | 22 दिसंबर 2018, 7:06 PM IST

Goods and services tax (GST) Council की आज (शनिवार) वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में 34 चीजों में से 6 उत्पादों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाने का फैसला लिया गया है. 28 फीसदी स्लैब में अब सिन गुड्स और लग्जरी प्रोडक्ट्स को ही रखा जाएगा.

 

6:20 PM (7 वर्ष पहले)

फ्लाई ऐश ब्लॉक्स पर भी घटी जीएसटी

Posted by :- Ajit Tiwari
मार्बल, रबर, टायर पर जीएसटी को घटाकर 18 से 5 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, नेचुरल कॉर्क, वॉकिंग स्टिक और फ्लाई ऐश ब्लॉक्स पर जीएसटी को घटाकर 12 से 5 फीसदी कर दिया गया है.
5:58 PM (7 वर्ष पहले)

इन चीजों पर 28 से 18 फीसदी हुआ जीएसटी

Posted by :- Ajit Tiwari
जीएसटी काउंसिल में यह फैसला लिया गया कि 32 इंच तक के टेलीविजन स्क्रीन्स और मॉनिटर, लीथियम बैटरी वाले पावर बैंक, वीडियो गेम और डिजिटल कैमरा रिकॉर्डर, रि-ट्रीटेड रबर टायर, खेल के सामान और 100 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले सिनेमा टिकट पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.
5:18 PM (7 वर्ष पहले)

जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नयी प्रणाली होगी लागू

Posted by :- Ajit Tiwari
बैंकों द्वारा प्राथमिक बचत खातों, प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों पर दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी से मुक्त किया. जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नयी प्रणाली एक जनवरी 2019 से लागू. जीएसटी परिषद ने एक केंद्रीकृत अग्रिम निर्णय प्राधिकरण गठिन के प्रस्ताव पर सहमति जताई है.
5:14 PM (7 वर्ष पहले)

23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी में कमी

Posted by :- Ajit Tiwari
जेटली ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी कर की दरों में कमी की, जिससे राजस्व पर 5,500 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा. वित्तमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) जैसे बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बेसिक सेविंग्स अकाउंसट्स को जीएसटी से छूट प्रदान की गई है.
Advertisement
4:23 PM (7 वर्ष पहले)

सिर्फ 28 चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी

Posted by :- Ajit Tiwari
जीएसटी पर बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अब सिर्फ 28 चीजें 28 फीसदी जीएसटी के दायरे में रहेंगी. इसके तहत वीडियो गेम और खेल के कई सामान पर जीएसटी 18 फीसदी लगेगी.
4:10 PM (7 वर्ष पहले)

जीएसटी काउंसिल में लिया गया फैसला

Posted by :- Ajit Tiwari
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 6 चीजों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया. एसी और डिशवॉशर पर अभी भी 28 फीसदी जीएसटी लगेगा. इसके अलावा 100 रुपये तक के सिनेमा टिकट पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है. लगातार इसकी मांग हो रही थी. 100 रुपये से ज्यादा के सिनेमा टिकट पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया. नॉर्मल साइज के टीवी पर जीएसटी को घटाकर 28 फीसदी से 18 फीसदी कर दिया गया है.
4:00 PM (7 वर्ष पहले)

जनवरी में अगली बैठक

Posted by :- Surendra Verma
केरल के वित्त मंत्री टीएम थॉमस इस्साक ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक जनवरी, 2019 में होगी. इस बैठक में सीमेंट की कीमतों के बारे में चर्चा नहीं की गई.
3:59 PM (7 वर्ष पहले)

7 उत्पाद होंगे सस्ते

Posted by :- Surendra Verma
जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक में 28 फीसदी की ऊंची स्लैब में शामिल 33 में से 7 उत्पादों को 18 फीसदी स्लैब में लाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से अब मोटर व्हीकल पार्ट्स, टीवी, कंप्यूटर और टायर समेत कई चीजें सस्ती हो जाएगी. जबकि 28 फीसदी स्लैब में अब सिन गुड्स और लग्जरी प्रोडक्ट्स को ही रखा जाएगा.
3:10 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस शासित राज्यों ने किया विरोध

Posted by :- Surendra Verma
कांग्रेस शासित राज्यों ने जीएसटी काउंसिल बैठक में 28 फीसदी स्लैब से कुछ उत्पादों को बाहर किए जाने का विरोध किया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए अधिकारियों ने बैठक में इसका विरोध किया. कांग्रेस शासित इन तीनों राज्यों के अफसरों ने परिषद को बताया कि स्लैब रेट घटाने के पीछे राजनीतिक लाभ हासिल करने की योजना है. पिछले दिनों इन तीनों राज्यों में कांग्रेस ने बीजेपी को हराते हुए सत्ता में वापसी की थी.
Advertisement
10:54 AM (7 वर्ष पहले)

मीटिंग शुरू

Posted by :- Javed Akhtar
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग शुरू हो गई है.
8:02 AM (7 वर्ष पहले)

एक दर्जन चीजें हो सकती हैं सस्ती

Posted by :- Surendra Verma
जीएसटी की 28 फीसदी की स्लैब में अभी 35 उत्पाद हैं और इसमें 12-14 वस्तुओं को इस टैक्स स्लैब से बाहर लाए जाने की उम्मीद है. 100 रुपये से ज्यादा वाले सिनेमा टिकट भी सस्‍ते हो जाएंगे. यही नहीं, 5-स्टार होटलों में स्‍टे पर लगने वाले टैक्‍स में भी कटौती की उम्‍मीद है. इससे सरकार के राजस्व में 20 हजार करोड़ रुपये तक कमी की जा सकती है.
8:01 AM (7 वर्ष पहले)

पॉवर बैंक के सस्ता होने के आसार

Posted by :- Surendra Verma
जीएसटी परिषद की बैठक में 68 सेंटीमीटर से बड़े टीवी और प्रोजेक्टर के अलावा डिशवाशिंग मशीन और वीडियो गेम कंसोल्स पर से भी जीएसटी घटाया जा सकता है. पॉवर बैंक भी 28 से 18 फीसदी के दायरे में आ सकते हैं.

8:00 AM (7 वर्ष पहले)

सिगरेट और तांबकू उत्पाद पर रियायत नहीं

Posted by :- Surendra Verma
सरकार पहले ही साफ कर चुकी हैं कि सिगरेट और तांबकू प्रोडक्ट को 28% के GST दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा. वहीं  विमान, लग्‍जरी गाड़ियों पर टैक्‍स कटौती की उम्‍मीद नहीं है.
8:00 AM (7 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए थे संकेत

Posted by :- Surendra Verma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर को संकेत दिया था कि 99 फीसदी वस्तुओं और सेवाओं को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से बाहर रखा जाएगा. उन्होंने कहा था कि अब सिर्फ 1 फीसदी आइटम ही 28% GST दायरे में रहेंगी. वहीं अन्‍य आइटम 18% या उससे कम GST दायरे में रहेंगी.