GST reduction updates: TV-कंप्यूटर समेत 6 प्रोडक्ट सस्ते
aajtak.in | 22 दिसंबर 2018, 7:06 PM IST
Goods and services tax (GST) Council की आज (शनिवार) वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में 34 चीजों में से 6 उत्पादों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाने का फैसला लिया गया है. 28 फीसदी स्लैब में अब सिन गुड्स और लग्जरी प्रोडक्ट्स को ही रखा जाएगा.