अप्रैल 2020 से शुरू होगी जनगणना प्रक्रिया, घर-घर जाकर जुटाए जाएंगे आंकड़े

भारत सरकार ने जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने का फैसला किया है. ये जनगणना लोगों के घर-घर जाकर होगी. असम को छोड़कर सभी राज्यों में जनगणना होगी. जनगणना की प्रक्रिया का पहला चरण एक अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच चलेगा. इससे पहले खबर आई थी कि सरकार को अपनी जानकारी ऑनलाइन भी दे सकते हैं.

Advertisement
1 अप्रैल 2020 से जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. (सांकेतिक तस्वीर) 1 अप्रैल 2020 से जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. (सांकेतिक तस्वीर)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

भारत सरकार ने जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने का फैसला किया है. जनगणना की प्रक्रिया लोगों के घर-घर जाकर पूरी की जाएगी. सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर आबादी, आर्थिक स्तर, धर्म के बारे में आंकड़े जुटाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान असम को छोड़कर सभी राज्यों में जनगणना होगी. असम में जनगणना रजिस्टर को अपडेट करने का काम पहले से ही चल रहा है.

Advertisement

एक अप्रैल 2020 से शुरू होगी प्रक्रिया

जनगणना की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले चरण यानी की अगले साल एक अप्रैल 2020 लेकर से 30 सितंबर के बीच के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी घर-घर जाकर आंकड़े जुटाएंगे. जनगणना का दूसरा चरण 2021 में 9 फरवरी से 28 फरवरी के बीच पूरा किया जाएगा. 1 मार्च से 5 मार्च के बीच संशोधन की प्रक्रिया होगी.

2011 में पहली बार एनपीआर तैयार किया गया था, इसे 2016 में सरकार ने जारी किया था. 140 साल के इतिहास में पहली बार जनगणना के आंकड़े एक मोबाइल एप के जरिए जुटाए जाएंगे. ये एप एंड्रायड फोन में उपलब्ध होंगे. इस बार जनगणना के आंकड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.

दुनिया की सबसे बड़ी जनगणना

2021 की जनगणना दुनिया का सबसे डाटा एक्सरसाइज होगा. इस काम में 33 लाख कर्मचारी लगाए जाएंगे. इस बार जनगणना में न सिर्फ लोगों की आबादी गिनी जाएगी, बल्कि लोगों के सामाजिक आर्थिक डाटा भी इकट्ठा किये जाएंगे. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बर्फपात से प्रभावित इलाकों में 11 सितंबर से लेकर 30 सितंबर 2020 के बीच जनगणना की जाएगी. यहा पर रिवीजन राउंड 1 से 5 अक्टूबर के बीच होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement