उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार हो रही वारदातों से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. हाल ही में हुई सबसे बड़ी लूट की बात करें तो यहां चावल व्यापारी से 45 लाख रुपए लूट लिए गए. इससे पहले बदमाशों ने गोल्ड फाइनेंस कंपनी में घुसकर 10 लाख रुपये की लूट की थी. कुछ महीनों पहले गाजियाबाद में गन पॉइंट पर बिल्डर के घर लूटपाट का मामला भी सामने आया था. इतना ही नहीं, यहां एक युवती को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था. 2021 की बात करें तो तब यहां पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर 1 करोड़ की लूट का मामला सामने आया था.
बढ़ते अपराधों के बाद आईपीएस एम. मुनिराज को अस्थायी तौर पर गाजियाबाद जिले का एसएसपी बनाया गया है. इससे पहले यहां नियुक्त किए गए डीआईजी एलआर कुमार के छुट्टी पर होने के चलते उन्होंने जॉइन ही नहीं किया था. जिले में आमद करने के बाद आईजी जोन प्रवीण कुमार ने आईपीएस मुनिराज और पुलिस दफ्तर और थानों के दफ्तरों से जुड़े पुलिस कर्मियों के साथ एक मीटिंग ली. अब देखना यह है कि नए एसएसपी मुनिराज गाजियाबाद में क्राइम को कितना कंट्रोल कर पाते हैं.
एसएसपी और एसपी सिटी रह चुके मुनिराज
बता दें कि गाजियाबाद में बढ़ते क्राइम के बाद नियुक्त किये गए पुलिस कप्तान मुनिराज गाजियाबाद जिले में एएसपी और एसपी सिटी भी रह चुके हैं. ऐसे में पुराना अनुभव भी गाजियाबाद में क्राइम कंट्रोल में जरूर मदद करेगा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि पुलिस सड़कों पर नजर आए और बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे. क्राइम रोकने के तरीकों पर उन्होंने कहा की अपराध करने से रोकना होगा. अपराध करने वाले पूर्व के अपराधियों पर भी पुलिस निगरानी बढ़ाएगी.
1. PNB की ब्रांच में घुसकर लूटे 11.83 लाख
एसएसपी के निलंबन के बावजूद पुलिस जिले में बदमाशों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है. शनिवार दोपहर सवा एक बजे हथियारबंद चार बदमाशों ने नंदग्राम इलाके के नूरनगर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा में घुसकर 11.83 लाख रुपये लूट लिए. बदमाशों ने कैशियर, प्रबंधक, ग्राहक और चपरासी को गन प्वाइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया. यह हालत तब है, जब खुद आइजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार मेरठ से गाजियाबाद में कैंप कर रहे हैं. पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर हैं.
2. चावल व्यापारी से 11 आरोपियों ने की लूट
हाल की सबसे बड़ी लूट का जिक्र करें तो चावल व्यापारी से गाजियाबाद में 45 लाख रुपए लूट लिए गए थे. ये मामला जिले के कविनगर का था, जहां आरडीसी के दुर्गा टावर स्थित ऑफिस में बदमाशों ने ने घुसकर चेन्नई निवासी चावल कारोबारी आनंद और उनके साथी से 45 लाख लूट ले गए. वारदात के कुछ दिनों बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया था कि आरोपियों में कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा भी शामिल था. दरअसल, 17 अगस्त को 11 लोगों ने चेन्नई के रहने वाले चावल व्यापारी आनंदम से 45 लाख रुपए लूट लिए गए थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 33 लाख रुपए बरामद भी कर लिए थे.
3. पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई थी 1 करोड़ की लूट
27 मई 2021 को गाजियाबाद में घर के घुसकर बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर व्यापारी से एक करोड़ लूट लिए गए थे. बदमाशों ने डकैती के दौरान पूरे परिवार को बंधक बना लिया था. यह मामला ट्रॉनिका सिटी इलाके की अंसल कॉलोनी का था. यहां हथियार बंद बदमाश ने घर में घुसकर घरवालों को तमंचे की नोक पर लेकर 1 करोड़ रुपए की डकैती अंजाम दी थी. इसमें 90 लाख कैश और 10 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए गए थे. यह रकम प्रॉपर्टी डीलर के यहां एक प्लाट की खरीद के एडवांस में दी गई थी. घर में घुसे आधा दर्जन बदमाश बड़े आराम से करीब 90 लाख रुपए कैश और लाखों की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान लूट कर ले गए थे. हैरानी की बात यह है कि वारदात को पुलिस स्टेशन से महज कुछ दूरी पर अंजाम दिया गया था.
4. गोल्ड फाइनेंस कंपनी में हुई थी लाखों की लूट
साल 2022 की बात करें तो 23 मार्च को गाजियाबाद में बदमाशों ने एक पॉश इलाके में गोल्ड फाइनेंस कंपनी में घुसकर दिन दहाड़े 10 लाख रुपए लूट लिए थे. 24 कैरेट गोल्ड फाइनेंस कंपनी में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. यहां पर साढ़े पांच लाख का सोना और करीब इतना ही कैश बदमाश लूटकर फरार हो गए थे. गाजियाबाद के कविनगर में 24 कैरेट गोल्ड के नाम से कंपनी चलाई जा रही थी, जिसमें बदमाशों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की थी. पुलिस अभी तक इस मामले में आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई है. यह केस अभी तक अनसुलझा है.
5. गन पॉइंट पर बिल्डर के घर हुई थी लूट
22 फरवरी 2022 को भी बदमाशों ने गाजियाबाद में 6 माह की मासूम बच्ची को चाकू की नोक पर बंधक बनाया और घर में जमकर लूटपाट की यह वारदात गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में 22 फरवरी को अंजाम दी गई थी. यहां बिल्डर गुलाब सिंह के घर में दिनदहाड़े बदमाश घुस गए थे, कोरियर देने के बहाने बिल्डर की बहू और उसके बच्चों को गन पॉइंट और चाकू की नोक पर बंधक बना लिया गया था, हालांकि बाद में पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
6. चाकू गोदकर युवती को मौत के घाट उतारा
19 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी में नौकरी से लौट रही युवती पर चाकू से कई हमले किए गए थे. इस हमले में युवती ने बीच सड़क पर दम तोड़ दिया था. 25 साल की उपासना दिल्ली के शाहदरा इलाके में केबल बनाने की फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर थी. घटना के वक्त उपासना के साथ फैक्ट्री में ही काम करने वाली भावना साथ थीं. दोनों ही साथ आया-जाया करती थीं. घटना के वक्त वह फैक्ट्री से ड्यूटी करने के बाद अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान अचानक हमलावर आया और चाकू से कई वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.
तनसीम हैदर