पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी कर रहे हैं नेपाल की चुनाव आयुक्त से शादी

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी और नेपाल की चुनाव आयुक्त इला शर्मा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कुरैशी के परिवारवालों ने इस खबर की पुष्ट‍ि करते हुए बताया है कि शादी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधने वाले हैं.

Advertisement
एसवाई कुरैशी एसवाई कुरैशी

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी और नेपाल की चुनाव आयुक्त इला शर्मा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कुरैशी के परिवारवालों ने इस खबर की पुष्ट‍ि करते हुए बताया है कि शादी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधने वाले हैं.

मेक्सिको में पनपा प्यार
कुरैशी और शर्मा पिछले साल मेक्सिकों में एक कांफ्रेंस के दौरान पहली बार मिले. पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

Advertisement

इला विधवा, कुरैशी तलाकशुदा
49 साल की इला 2013 में नेपाल की चुनाव आयुक्त बनीं. उनके पति नवराज पौडेल नेपाल पुलिस में इंस्पेक्टर थे जो करीब 15 साल पहले माओवादियों के हमले में मारे गए थे. पत्रकार रहीं इला दो बच्च‍ियों की मां हैं. इन्होंने वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संस्कृत और नेपाली साहित्य में ग्रेजुएट हैं. इन्होंने 1987 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी भी किया.

दूसरी ओर, 69 साल के कुरैशी का पत्रकार पत्नी हुमरा कुरैशी से तलाक हो चुका है. कुरैशी 1971 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं. कुरैशी 2010 से 2012 के बीच देश के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement