तमाम अवरोधों से उभरते हुए भारतीय समकालीन कला दिन-प्रतिदिन नई लकीर खींच रही है. लेकिन अफसोस की इन्हें उत्साहित करने के लिए कोई कला पुरस्कार नहीं है. पहली बार इंडिया टुडे ग्रुप ने इंडिया टुडे आर्ट् अवॉर्ड्स का ऐलान किया.
गुरुवार को दिल्ली के लीला पैलेस होटल में इंडिया टुडे आर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा हुई.
इन्हें मिला सम्मान
1- आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- रामेश्वर ब्रूटा
2- इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- असिम वाकिफ
3- कॉरपोरेट कमिटमेंट टू आर्ट- गोदरेज इंडिया कल्चर लैब
4- कलेक्टर ऑफ द ईयर- अनुपम पोद्दार
5- क्यूरेटर ऑफ द ईयर- रूबिना कारोदे
6- ऑर्ट राइटर ऑफ द ईयर- बीएन गोस्वामी
7- गैलरी ऑफ द ईयर- प्रयोगकर्ता
8- सोलो एक्जीबिशन ऑफ द ईयर- मृणालिनी मुखर्जी
9- डॉइएन्स ऑफ इंडियन- एस. एच. रजा, राम कुमार, केजी सुब्रमण्यम, कृष्णा खन्ना
इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की ब्रॉडकास्ट एंड न्यू मीडिया ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी ने बताया कि कैसे समूह ने अपने आइडिया पर काम करते हुए 40 साल पूरे किए.
इंडिया टुडे टेलीविजन के वरिष्ठ पत्रकार करन थापर ने इस मौके पर भारती खैर, जीतिश कालत, एंजोली एला मेनन, दायनिता सिंह के साथ कला क्या है? विषय पर चर्चा की.
इन्होंने तय किए विजेता...
विजेता तय करने के लिए एक पैनल तैयार किया गया था. इसमें देवी फाउंडेशन की चेयरपर्सन लेखा पोद्दार, किरन नदार म्यूजियम की चेयरपर्सन किरन नदार. इनके अलावा जूरी मेंबर्स में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी, मलविंदर सिंह, हर्षवर्धन नेवतिया, दारा मेहता, अमन नाथ, अमीन जाफर और रोहित चावला शामिल हैं.
लव रघुवंशी