नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505) के इंजन के जेनरेटर में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि कामाख्या से आंनद विहार आ रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गई. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबित यह घटना मुगलसराय और मिर्जापुर के बीच की है. कैलहट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पैंट्री कार के जनरेटर में आग लग गई. आग लगने के बाद कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर ही उतर गए और कुछ ट्रेन में ही मौजूद हैं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग को बुझाने का काम जारी है.
सिद्धार्थ तिवारी