पूर्व PM शास्त्री की बहू बोलीं- मेरे ससुर की हत्या कांग्रेस ने छुपाई

अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की बहू ने कहा है कि उनके ससुर की हत्या हुई थी और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यह बात छिपाई. वह कभी सच सामने नहीं ला पाई.

Advertisement
नीरा शास्त्री नीरा शास्त्री

विकास वशिष्ठ

  • लखनऊ,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के कारणों पर विवाद बढ़ गया है. मथुरा में उनकी पुत्रवधू नीरा शास्त्री ने उनकी मौत का मुद्दा उठाया है. नीरा स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के छोटे बेटे स्वर्गीय अशोक शास्त्री की पत्नी हैं.

क्या है नीरा का आरोप
नीरा का आरोप है कि उनके ससुर की हत्या हुई थी. स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की मौत पर रहस्य के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सास ललिता शास्त्री ने बताया था कि संभवत: शास्त्रीजी को दूध में जहर दिया गया था. सारी हकीकत उन्होंने अपने चश्मे के केस में लिखकर रख दी है, पर तत्कालीन सरकार उनकी मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठा सकी.

Advertisement

नीरा ने उठाया यह सवाल
नीरा ने सवाल उठाया कि 'आखिर शास्त्री के शव का भारत में पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया? निधन के बाद उनका शरीर नीला पड़ गया था, जिसे चंदन लपेटकर जनता से छिपाया गया था. उनके शरीर पर दो कट के निशान भी थे. कांग्रेस सरकार नहीं बता पाई कि उनकी मृत्यु क्यों और कैसे हुई. परिवार के लोग कई बार सरकार से अनुरोध कर चुके थे. बाद में आरटीआई के से भी जानकारी लेनी चाही, पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला.'

मोदी की तारीफ भी की
नीरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि मोदी के पीएम बनने के बाद विदेश में भारत की अच्छी छवि बनी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह 'नौटंकी' करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement