उज्बेकिस्तान: लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर पहुंचे मोदी

मध्य एशिया के 8 दिनों के दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ताशकंद स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर गए. उज्बेक प्रधानमंत्री के साथ मोदी ने तस्वीर भी खिंचवाई. मोदी ने यहां बच्चों से भी बात की.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ताशकंद,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मध्य एशिया के 8 दिनों के दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ताशकंद स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर गए. उज्बेक प्रधानमंत्री के साथ मोदी ने तस्वीर भी खिंचवाई. मोदी ने यहां बच्चों से भी बात की.




मोदी ने किया संगीत का जिक्र
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताशकंद में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया था. हिंदी के छात्रों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उज्बेकिस्तान में भारतीय संगीत के प्रति लोगों में काफी दिलचस्पी है. मोदी ने कहा कि हवा के भाषा झोंके जैसी होती है.

यूरेनियम की खरीद पर करार संभव
गौरतलब है कि इस दौरान दोनों देश 5000 टन यूरेनियम की खरीदारी के लिए भारत और कजाखस्तान एक करार पर दस्तखत कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों देश अपनी पुरानी डील को रिन्यू करेंगे, जिसके तहत कजाखस्तान भारत को यूरेनियम की आपूर्ति कर रहा था.

जनवरी 2009 से भारत और कजाखस्तान के बीच असैनिक परमाणु संधि है. तब भारतीय परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम की आपूर्ति के लिए एनपीसीआईएल और कजाख परमाणु कंपनी कजएटमप्रोम ने एक करार पर दस्तखत किए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement