कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के प्रचार के लिए रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रियंका गांधी से जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की अपील की और कहा कि आप लड़िए पूरे पूर्वांचल में हवा बनेगी तो सूत्रों के मुताबिक प्रियंका ने हंसते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वाराणसी से लड़ जाऊं क्या. वहीं बिहार महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. पढ़ें, गुरुवार शाम की बड़ी खबरें.
1- कार्यकर्ताओं ने कहा चुनाव लड़ो तो प्रियंका गांधी ने पूछा- वाराणासी से लड़ लूं?
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के प्रचार के लिए रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रियंका गांधी से जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की अपील की और कहा कि आप लड़िए पूरे पूर्वांचल में हवा बनेगी तो सूत्रों के मुताबिक प्रियंका ने हंसते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वाराणसी से लड़ जाऊं क्या.
2- तेजस्वी यादव की मनमानी से कांग्रेस नाराज, बिहार में अकेले चुनाव लड़ने पर मंथन
बिहार महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस आरजेडी से नाराज होकर महागठबंधन से अलग हो सकती है और बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है.
3- पहले कैंसिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इसके बाद तेज प्रताप यादव ने दिया इस्तीफा
अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को तेज प्रताप ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दिया. ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए तेज प्रताप ने लिखा, 'नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे.'
4- मसूद अजहर को बचाने के लिए US से भिड़ा चीन
खूंखार आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने को लेकर अमेरिका और चीन आमने-सामने आ गए हैं. जहां अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और भारत समेत कई देश आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने की सभी कोशिशें कर रहे हैं, तो चीन और पाकिस्तान उसको बचाने में जुटे हुए हैं.
5- सपा नेता फिरोज खान के जयाप्रदा पर विवादित बोल- अब रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी
संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं जयाप्रदा के खिलाफ बेहद विवादित बयान दिया है. फिरोज खान ने जयाप्रदा को घुंघरू और रंगीन शाम जैसे शब्दों से जोड़ते हुए सबको चौंका दिया है.
aajtak.in