Newswrap: सोपोर में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, पढ़ें शनिवार शाम की बड़ी खबरें

बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा 3 सुरक्षकर्मी घायल भी हुए हैं. दिल्ली में एक डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. ये मामला नेब सराय थाने के दुर्गा विहार का है. इस मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. पढ़ें शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

1- जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 3 जवान शहीद, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा 3 सुरक्षकर्मी घायल भी हुए हैं. आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर हमला किया.

2- डॉक्टर ने की खुदकुशी, AAP विधायक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

Advertisement

दिल्ली में एक डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. ये मामला नेब सराय थाने के दुर्गा विहार का है. इस मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. इसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.

3- कोरोना से लड़ते हुए लुधियाना ACP अनिल कोहली ने तोड़ा दम, अमरिंदर ने जताया दुख

लुधियाना जिले में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पद पर तैनात अनिल कोहली की कोरोना वायरस से लड़ते हुए मौत हो गई. अनिल कोहली की उम्र 52 वर्ष थी और 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था. हालांकि बाद में उन्हें सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आज (शनिवार) उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement

4- चीन से भारतीय कंपनियों को बचाने में जुटी सरकार, सख्त किए FDI के नियम

एशिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन कोरोना वायरस के संकट में भी अपनी चाल चल रहा है. दरअसल, बीते दिनों चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने हाउसिंग लोन देने वाली भारत की दिग्गज कंपनी HDFC लिमिटेड के 1.75 करोड़ शेयर खरीद लिए हैं. इस खबर के बाद अब केंद्र सरकार भारतीय कंपनियों को चीन से बचाने में जुट गई है.

5- शहरों से लौटे ग्रामीणों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के साथ रोजगार देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि 20 अप्रैल के बाद राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कन्टेनमेन्ट क्षेत्र के बाहर कार्य शुरू किए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement