चुनाव आयोग ने दिल्ली, सिक्किम और उत्तर-प्रदेश की पांच सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें दिल्ली की तीन, सिक्किम की एक और उत्तर प्रदेश की एक सीट पर चुनाव होना है.
पांचों राज्यसभा सीटों के लिए 16 जनवरी को मतदान होगा. जनवरी में होने वाले इन राज्यसभा चुनाव में सबसे दिलचस्प और महत्वपूर्ण दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटें होंगी. जिसको लेकर पिछले कई महीनों से गहमागहमी दिखाई दे रही है. दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी को तीन राज्यसभा सीटें मिलने लगभग लगभग तय है.
आम आदमी पार्टी के पास पहले से ही पंजाब में 4 लोकसभा सांसद हैं, 16 जनवरी को संसद के दोनों सदनों में मिलाकर 5 साल पुरानी आम आदमी पार्टी के सांसदों की संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी. 16 जनवरी को मतदान के बाद ही इन पांचों सीटों के नतीजे भी चुनाव आयोग जारी कर देगा.
5 जनवरी तक होगा नामांकन
इन पांचों सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 5 जनवरी है. दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद, विधायक तीन राज्यसभा सांसदों को चुनने के लिए मतदान करेंगे. पार्टी में कुछ विधायक बागी तेवर अख्तियार कर चुके हैं. बावजूद इसके आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सीटों पर इस बगावत का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इससे पहले दिल्ली के 3 राज्यसभा सीटों से कांग्रेस नेता करण सिंह जनार्दन द्विवेदी और परहेज हाशमी चुने गए थे जिनका कार्यकाल खत्म हो गया है. वहीं सिक्किम से हिशे लेचुंग्पा अपना कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा करेंगे. जबकि उत्तर प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य मनोहर पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री बन जाने से खाली हुई सीट पर जीतने वाले सदस्य का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 तक का होगा.
चुनाव आयोग इन पांच राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए 29 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा. 5 जनवरी तक राज्यसभा की पांचों सीटों के लिए नामांकन दाखिल करना होगा और 6 जनवरी को ही चुनाव आयोग इन तमाम नामांकन की स्क्रूटनी करेगा.
नामांकन वापस लिए जाने की आखिरी तारीख 8 जनवरी है. 16 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे और 16 जनवरी को ही इन पांचों राज्यसभा सीटों के लिए विजई उम्मीदवारों का चुनाव आयोग ऐलान कर देगा.
आशुतोष मिश्रा / संजय शर्मा