3:34 PM (5 वर्ष पहले)
द्वापर की महाभारत बड़ी थी या कोरोना से जंग, जानिए महाभारत के कलाकारों से
Posted by :- Jai Pandey
अथ श्री महाभारत कथा.. कथा है पुरुषार्थ की ये, स्वार्थ की परमार्थ की, सारथि जिसके बने, श्री कृष्ण भारत पार्थ की, शब्द दिग्घोषित हुआ जब, सत्य सार्थक सर्वथा...महाभारत. द्वापर युग के इस पौराणिक आख्यान पर आधारित महाभारत धारावाहिक के इस गीत ने कभी छू लिया था हर भारतीय का मन. एक बार फिर जब इसका प्रसारण हुआ तो यह गीत बच्चे- बच्चे की जबान पर है. मिलिए महाभारत के कलाकारों से और जानिए कि द्वापर की महाभारत बड़ी थी या आज के कर्मवीरों की कोरोना से जंग