आंध्र प्रदेशः चित्तूर में पटरी से उतरी केरल एक्सप्रेस, मौके पर अधिकारी

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में दिल्ली-त्रिवेंद्रम-केरल एक्सप्रेस शनिवार रात पटरी से उतर गई. हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
दिल्ली-त्रिवेंद्रम-केरल एक्सप्रेस हुई बेपटरी (फोटो-ANI) दिल्ली-त्रिवेंद्रम-केरल एक्सप्रेस हुई बेपटरी (फोटो-ANI)

आशीष पांडेय

  • चित्तूर (आंध्र प्रदेश),
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

  • चलने के दौरान पेंट्री कार पटरी से उतर गई
  • यात्री सुरक्षित और मौके पर पहुंचे अफसर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में दिल्ली-त्रिवेंद्रम-केरल एक्सप्रेस शनिवार रात पटरी से उतर गई. हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

केरल एक्सप्रेस (दिल्ली से त्रिवेंद्रम) का एक कोच चित्तूर में येरोपेडु रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया. दक्षिण मध्य रेलवे सीपीआरओ का कहना है, "ट्रेन की पेंट्री कार पटरी से उतर गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. कर्मचारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और पटरी से उतरने के कारण की जांच कर रहे हैं."

अभी कुछ ही दिन पहले हैदराबाद के काचेगुडा स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच भिड़त हो गई. कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच 11 नवंबर को हुए इस हादसे में दस यत्रियों के घायल हो गए थे जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही कोंगु एक्सप्रेस को लोकल (एमएमटीएस) ट्रेन ने टक्कर मार दी. सिग्नल की गलती के कारण यह हादसा हुआ है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement