दिल्ली-कानपुर के बीच चलेगी 160 KMH की स्पीड वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन

Mini High Speed Train Delhi To Kanpur Route राजधानी दिल्ली से कानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए अब तेज रफ्तार ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होने वाली है. इस ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन अब 160 KM की रफ्तार से दौड़ेगी.

Advertisement
File Photo File Photo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

देश में चल रही ट्रेनों की रफ्तार हमेशा चर्चा का विषय रहती है, लेकिन अब धीमी रफ्तार बीते दिनों की बात होने को है. T-18 जैसी ट्रेन आने के बाद कई ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन दौड़ेंगी. इस बीच अब दिल्ली से कानपुर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही इस रूट पर मिनी हाईस्पीड ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है, इस ट्रैक पर अब 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी.

Advertisement

गाजियाबाद से कानपुर के बीच हाई स्पीड ट्रैक 31 मार्च तक 160 किमी की स्पीड लायक हो जाएगा. हालांकि, इसकी अभी कोई समय सीमा नहीं तय की गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि अगले साल अप्रैल से यह शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि अभी इस ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर है, लेकिन इतनी स्पीड का सेक्शन 444 KM. की दूरी में केवल 80 किमी का ही है.

रेलवे अफसरों ने बताया कि भदान से खुर्जा तक कॉरीडोर का ट्रैक चालू हो चुका है. इसके बाद मालगाड़ियों का अलग ट्रैक हो जाएगा, ट्रेनें चार से सवा चार घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगी. अफसरों के अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

सेंट्रल स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी का कहना है कि 160 किमी की गति कानपुर से दिल्ली के बीच प्रस्तावित है, तब रिवर्स ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं.

Advertisement

रेलवे के अनुसार, दिल्ली से कानपुर के बीच पूरा सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम वाला है. इसकी वजह से ट्रेनें एक दूसरे के पीछे तय दूरी से चलती रहती हैं. अब ट्रैक को फिट करने का काम चल रहा है. शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस को भी तीसरी लाइन से निकालने की शुरुआत कर दी गई.

अभी वर्तमान में कानपुर से दिल्ली तक सवा पांच से साढ़े सात घंटे तक ट्रेन से पहुंचने में लगते हैं. शताब्दी, राजधानी और दुरंतो को छोड़ दें तो इसके बाद समय बहुत लगता है, अगर यहां ट्रेनें ना रुकें तब चार से 5 घंटे में पहुंचती है. कानपुर से दिल्ली के बीच सात से दस घंटे का समय लगता है, इस ट्रेन के चलने से आम लोगों को बहुत फायदा होगा.

(इनपुट एजेंसी से)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement