नर्सों की भर्ती की चल रही प्रक्रिया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की नर्सें कल (4 जून) से आंदोलन करेंगी. नर्सों की यूनियन ने सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर आउटसोर्सिंग से नर्सों की भर्ती के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है.
दिल्ली नर्सेज यूनियन की अध्यक्ष प्रेम रोज़ और महासचिव जीके खुराना ने सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को वर्तमान में चल रही नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया के खिलाफ एक पत्र लिखा. पत्र में यूनियन ने कहा कि अस्पताल प्रशासन हमारी बातों को व्यक्तिगत रूप से सुनने का समय दें क्योंकि यह मामला गंभीर है. आपके सहानुभूतिपूर्ण विचार और हस्तक्षेप के बिना इसे हल नहीं किया जा सकता है.
नर्सों की यूनियन ने कहा है कि यह पत्र आपकी जानकारी के लिए है कि सफदरजंग अस्पताल की नर्सें चार जून से आंदोलन के रास्ते पर जा रही हैं. पहले वे अस्पताल में मरीजों की देखभाल को बाधित किए बिना अपना विरोध दर्ज कराने के लिए काले बैज के साथ काम करेंगी. फिर इस विरोध को 2 घंटे की स्ट्राइक में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक में बदला जाएगा. यूनियन ने कहा कि हम इस कोविड संकट के समय में भारी मन से ऐसा कर रहे होंगे क्योंकि हम ऐसा करने के लिए मजबूर हैं.
नर्सेज यूनियन ने सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा कि महोदय, आपने हमें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है, क्योंकि AIGNF (यूनियन) ने इस बारे में आपसे से बात करने की कोशिश की, लेकिन आपके कार्यालय से कोई जवाब नहीं मिला.
आउटसोर्सिंग पर नर्सों की भर्ती रोकने के संबंध में भी अस्पताल की ओर से कोई जवाब नहीं दिया. लंबे समय से MOHFW नर्सों के साथ-साथ उनके मुद्दों के प्रति बहुत कठोर रहा है. ऐसे में आपके हस्तक्षेप के बाद ही सकारात्मक और संतोषजनक परिणाम की उम्मीद की जाती है.
aajtak.in