ऑनलाइन शराब बेचने के नाम पर चल रहे हैं कई फर्जी साइट्स और ग्रुप्स

फेसबुक और व्हॉट्सएप पर कई सारे फेक ग्रुप्स चल रहे हैं जहां पर घरों तक शराब पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने तो फेक साइट्स ही शुरू कर दिए हैं. अब तक कई लोग इस चंगुल में फंस कर अपने रुपये बर्बाद कर चुके हैं.

Advertisement
ऑनलाइन बिक्री के नाम पर ठगी का शिकार बन रहे हैं शराब के शौकीन ऑनलाइन बिक्री के नाम पर ठगी का शिकार बन रहे हैं शराब के शौकीन

पुनीत शर्मा / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

  • शराब के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोग
  • फेसबुक और व्हॉट्सएप पेज पर भी कई ग्रुप्स सक्रिय

शराब का कारोबार सरकारों के लिए तो आय का जरिया है ही. लेकिन आजकल फ्रॉड्स के लिए भी उनकी कमाई का जरिया बन गया है. जाहिर है केंद्र सरकार ने जारी लॉकडाउन के बीच 4 मई को शराब के दुकानों पर लगी पाबंदी हटा दी. जिसके बाद से पूरे देश में जगह-जगह शराब की दुकानों पर भारी भीड़ और लंबी लाइन देखी गई. सोशल साइट्स पर भी इस तरह के खूब सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए कई लोगों ने शराब बिक्री के नाम पर नकली ऑनलाइन सेल साइट्स शुरू कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं, साथ ही उनपर कार्रवाई की भी मांग की गई है.

Advertisement

फेसबुक और व्हॉट्सएप पर कई सारे फेक ग्रुप्स चल रहे हैं जहां पर घरों तक शराब पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने तो फेक साइट्स ही शुरू कर दिए हैं. अब तक कई लोग इस चंगुल में फंस कर अपने रुपये बर्बाद कर चुके हैं.

और पढ़ें- शराब की होम डिलिवरी करने की तैयारी कर रही Zomato! कंपनी ने की है ये पेशकश

www.cheers4u.in के नाम से एक ऐसा ही साइट सक्रिय है जो दिल्ली में शराबों की होम डिलिवरी करने का दावा कर रहा है. इतना ही नहीं वो किसी भी जगह पर दो से तीन घंटे में शराब पहुंचाने का भी दावा कर रहा है.

फेसबुक पेज पर Delhi City wines के नाम से एक पेज चल रहा है. इस पेज पर एक नंबर भी दिया गया है. इस पेज पर लोगों तक वाइन्स और व्हिस्की घर तक पहुंचाने का दावा किया गया है.

Advertisement

एक पेज तो Government emplyoees के नाम से भी चल रहा है. इस पेज पर भी दिल्ली के अंदर सभी जगहों पर हर तरह की शराब पहुंचाने का दावा किया गया है.

इसके अलावा भी कई अन्य ग्रुप्स हैं जिन्होंने बकायदा अपना नंबर जारी करते हुए शराब की होम डिलिवरी करने का दावा किया है.

कई लोग जब इस तरह के फेक साइट्स और ग्रुप्स का शिकार बने तो उन्होंने दिल्ली साइबर सेल को इस बारे में जानकारी दी और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसलिए जरूरी है कि वैसे लोग जो शराब के शौकीन हैं वो देख-समझकर ऑनलाइन खरीदारी करें. नहीं तो वो भी किसी फ्रॉड का शिकार बन सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement