नॉर्थ ईस्ट के लोगों का आरोप, कोरोना को लेकर उन पर की जा रही छींटाकशी

दुनियाभर में फैले कोरोना को लेकर लोगों में खासा दहशत है, और कई जगहों पर चीनी लोगों को इसको लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है तो वहीं दिल्ली में पूर्वोत्तर भारत के कई लोगों को चीनी समझकर स्थानीय लोग छींटाकशी कर रहे हैं.

Advertisement
कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में फैली हुई है दहशत (सांकेतिक तस्वीर-PTI) कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में फैली हुई है दहशत (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

  • चीनी लोगों के चेहरे से मेल खाने के कारण होती हैं टिप्पणियां
  • N-E के लोगों की ऐसी टिप्पणियों पर सख्त रुख अपनाने की मांग

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है. कई कंपनियों ने अपने स्टाफ को ‘वर्क फ्राम होम’ की छूट दे दी है. लोगों के घरों में रहने से सड़कों पर भी चहल-पहल कम हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सबसे पहले चीन के वुहान से रिपोर्ट हुआ.

Advertisement

हालांकि चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर कुछ हद तक काबू पा लिया है. अब इसका असर चीन से ज़्यादा यूरोप में देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी स्कूल-कॉलेज बंद करने समेत कई ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं.

दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों से आए बहुत से छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इसके अलावा इन राज्यों से रोजगार के सिलसिले में भी बहुत से लोग दिल्ली में रह रहे हैं. इन लोगों को करोना वायरस के खतरे के साथ एक और समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: कौन और कब करा सकता है कोरोना का टेस्ट? सरकार ने बनाए ये नियम

पूर्वोत्तर के लोगो पर की जा रही छींटाकशी

नॉर्थ-ईस्ट से दिल्ली आकर रह रहे कुछ लोगों का आरोप है कि चीन के लोगों की तरह नैन-नक्श होने की वजह से कोरोना से जोड़कर उन पर छींटाकशी की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करने वाली बंदाना का कहना है कि होली पर कुछ लोगों ने उन्हें कोरोना कहकर कमेंट किए.

बंदाना के मुताबिक कुछ लोग नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को चीनी समझते हैं. बंदाना ने कहा कि चीन के लोगों से चेहरा मिलने की वजह से उन्हें पहले भी ऐसे कमेंट सुनने को मिले हैं.

ये अकेली बंदाना की शिकायत नहीं है, दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने भी ऐसा ही दावा किया है. उन्हें भी कोरोना को लेकर ही कमेंट सुनने को मिले.

इसे भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

टिप्पणी पर हो कार्रवाई

रिकदेन लामा और उनके पार्टनर गौरव स्टूडेंट हैं. गौरव कॉल सेंटर में पार्ट टाइम काम भी करते हैं. दोनों का कहना है कि उनके खिलाफ कॉलेज में कई बार चेहरे-मोहरे की वजह से एक खास शब्द का इस्तेमाल किया जाता रहा है जिसे वे नस्ली और आपत्तिजनक मानते हैं.

नॉर्थ-ईस्ट से ताल्लुक रखने वाली महिला संगीता लिम्बू का कहना है कि कई बार उनके खिलाफ अश्लील कमेंट भी किए गए. ऐसा अब भी होता है.

इसे भी पढ़ें: क्या नॉनवेज खाने से फैलता है कोरोना, AIIMS के डायरेक्टर ने बताईं ये बातें

Advertisement

दिल्ली में रहने वाले नॉर्थ-ईस्ट के लोग पहले भी ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. कुछ मामलों में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई भी की. लेकिन नॉर्थ-ईस्ट के लोगों की मांग है कि इस मामले में सख्त रुख अपनाया जाना चाहिए जिससे कि भविष्य में उन्हें ऐसी टिप्पणियां सुनने को न मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement