मार्च के महीने में जनवरी जैसा कोहरा, दिल्ली-NCR के लोग हैरान-परेशान

दिल्ली-NCR में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह कोहरा इतना अधिक था कि सामने ज्यादा दूर दिखाई नहीं दे रहा था.

Advertisement
दिल्ली-NCR में घना कोहरा (फोटो- ANI) दिल्ली-NCR में घना कोहरा (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

  • दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा
  • कोहरे के कारण लोगों को हुई दिक्कत

दिल्ली और इसके आसपास के लोग रविवार की सुबह जब घर से निकले तो मौसम देखकर हैरान रह गए. आमतौर पर मार्च के महीने से गर्मी की शुरुआत होने लगती है और मौसम साफ रहता है लेकिन रविवार की सुबह ठीक उलट रही. दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह कोहरा इतना अधिक था कि सामने से ज्यादा दूर दिखाई नहीं दे रहा था. फिलहाल लोगों को कोहरे से राहत मिल गई है और धूप निकली हुई है. पिछले दिनों बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.

शाम 4 बजे ही छा गया अंधेरा

बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली सहित कई इलाकों में बीते तीन से चार दिनों में मौसम ने करवट बदली है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तो शुक्रवार शाम 4 बजे ही अंधेरा छा गया था. इस दौरान तेज बारिश भी हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में 4 से 6 मार्च के बीच बारिश की संभावना भी जताई थी. मौसम विभाग ने कहा था कि 5 और 6 मार्च को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शाम 4 बजे ही हो गई रात! दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश

शु्क्रवार से पहले गुरुवार की रात को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. गुरुवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. रविवार को मौसम के साफ रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के पीड़ितों पर कुदरत का कहर, राहत कैंपों में भरा बारिश का पानी

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिला है. इसी का परिणाम है कि पहले बारिश और तापमान में गिरावट में दर्ज की गई. गुरुवार को राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई, जिसका सीधा असर नीचे के मैदानी इलाकों पर पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement