फिक्की की पूर्व अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी के ठिकानों पर सोमवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है. उन पर टैक्स चोरी का आरोप है. आयकर विभाग की टीम 8 जगहों पर छापेमारी कर रही है.
ज्योत्सना सूरी भारत होटल (ललित सूरी समूह) की एमडी हैं. समूह के पास नई दिल्ली में द ललित जैसे कई होटल हैं. इसके साथ ही ज्योत्सना के करीबी जयंत नंदा के घर पर भी छापा मारा गया है. जयंत नंदा कारगो मोटर्स के मालिक हैं.
आयकर विभाग की कार्रवाई में ज्योत्सना सूरी के करीबियों पर भी गाज गिरी है. ज्योत्सना पर कथित तौर पर आयकर चोरी करने का आरोप लगाया गया है. ज्योत्सना सूरी ललित सूरी की पत्नी हैं. आयकर विभाग की 8 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.
बड़े स्तर पर हुई टैक्स चोरी!
आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों का दावा है कि यह मामला बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का है. अगर ज्योत्सना पर लगे आरोप सच होते हैं तो उन्हें बड़ी समस्या से जूझना पड़ सकता है.
ज्योत्सना सूरी के सयोगी जयंत नंदा का भी नाम इसमें शामिल है. जयंत नंदा के पास कार्गो मोटर्स का स्वामित्व है. कार्गो मोटर्स की गिनती भारत में टाटा मोटर्स के सबसे बड़े डीलर के तौर पर होती है.
मुनीष पांडे