लॉकडाउन में देश बैठा है अपने घर, और उसका भरोसा है सिर्फ आजतक के न्यूज ऐप पर

सही और सटीक खबरों के लिए लोग आजतक का न्यूज ऐप न सिर्फ डाउनलोड कर रहे हैं, बल्कि उसपर भरपूर वक्त भी बिता रहे हैं. लॉकडाउन के इस दौर में आजतक का ऐप उनका भरोसेमंद साथी बन गया है.

Advertisement
आजतक’ का न्यूज ऐप पर लोगों का भरोसा आजतक’ का न्यूज ऐप पर लोगों का भरोसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

  • ‘आजतक’ के मोबाइल एप के यूजर मार्च में एक करोड़ 7 लाख 28 हजार हो गए
  • सटीक और सही खबरों के लिए जता रहे नंबर वन न्यूज नेटवर्क ‘आजतक’ पर भरोसा

कोरोना को लेकर देश में डर और चिंता का माहौल है. लोग अपने घरों में कैद हैं और इस बीमारी को लेकर हर अपडेट जानना चाहते हैं. ऐसे में सटीक और सही खबरों के लिए उन्होंने देश के नंबर वन न्यूज नेटवर्क ‘आजतक’ पर ही भरोसा जताया है. जी हां, आजतक न्यूज चैनल और aajtak.in की तरह ‘आजतक’ का न्यूज ऐप भी कोरोना काल में लोगों का भरोसा जीतने के नए रिकॉर्ड कायम कर चुका है.

Advertisement

कॉमस्कोर की रैंकिंग के मुताबिक ‘आजतक’ के मोबाइल एप के यूजर मार्च के महीने में एक करोड़ 7 लाख 28 हजार हो गए हैं. फरवरी महीने के आंकड़ों से इसकी तुलना की जाए तो ये वृद्धि तकरीबन ढाई सौ फीसदी है. ‘आजतक’ के बाद दूसरे नंबर पर दैनिक भास्कर का मोबाइल ऐप है जिसके यूजर 33.61 लाख है. जबकि एबीपी न्यूज 21.74 लाख यूजर के साथ तीसरे नंबर पर है.

न्यूज और मैग्जीन की श्रेणी में ‘आजतक’ का ऐप देश में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में बड़ी बढ़त के साथ नंबर एक पर काबिज है. किसी भी भाषा के किसी भी दूसरे न्यूज ऐप से उसका दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है. इस श्रेणी में ‘आजतक’ के ऐप की बढ़त दूसरे सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप डेलीहंट से 82 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement

ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का डंका, आजतक चुना गया बेस्ट न्यूज चैनल

Similarweb के पिछले 28 दिन के डेटा के मुताबिक सिर्फ एंड्रॉयड पर ‘आजतक’ के ऐप के औसत डेली डाउनलोड में 165 फीसदी की वृद्धि हुई है. ये वृद्धि कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे नंबर पर काबिज एबीपी न्यूज के ऐप से ये तकरीबन दो गुनी ज्यादा है.

सही और सटीक खबरों के लिए लोग ‘आजतक’ का न्यूज ऐप न सिर्फ डाउनलोड कर रहे हैं, बल्कि उसपर भरपूर वक्त भी बिता रहे हैं. लॉकडाउन के इस दौर में ‘आजतक’ का ऐप उनका भरोसेमंद साथी बन गया है. प्रति यूजर टाइम स्पैंड के मामले में ‘आजतक’ का ऐप 10 मिनट 24 सेकेंड के साथ नंबर एक पर बना हुआ है.

देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें

बात अगर आंकड़ों की की जाए तो 16 मार्च से 12 अप्रैल यानी चार हफ्तों में ‘आजतक’ को 48 लाख 86 हजार बार डाउनलोड किया गया है, जबकि 26.89 लाख के आंकड़ों के साथ डेली हंट दूसरे व 12.47 लाख के साथ एबीपी न्यूज तीसरे स्थान पर है.

‘आजतक’ के ऐप पर यूजर्स का इतना भरोसा यूं ही नहीं है. इसके पीछे है समर्पित रिपोर्टरों और डेस्क पर मौजूद टीम की मेहनत और खबरों की उनकी समझ जो अपने पाठकों की हर जरूरत-जिज्ञासा को ध्यान में रखकर विशेष रूप से उनके लिए कंटेंट तैयार करती है.

Advertisement

कोरोना के डेली अपडेट के अलावा ‘आजतक’ के ऐप पर मिलती हैं देश-दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण खबरें, खेल जगत की हलचलें, बॉलीवुड का मसाला, अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट की राय, बिजनेस की दुनिया के ताजा समाचार, व्रत-त्योहार, ज्योतिष की जानकारी, लाइफस्टाइल के टिप्स, विश्लेषण, फोटोगैलरी, वीडियो और बहुत कुछ ऐसा जो हर आयुवर्ग के पाठकों की हर जरूरत को पूरा कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement