कोरोना पर एक्शन में CM ममता, दिलीप घोष को किया फोन, 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 जून की दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए विपक्षी भाजपा, वामो समेत सभी दलों के नेताओं को न्यौता दिया है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो: PTI) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो: PTI)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

  • मुख्यमंत्री ने कई दलों के नेताओं से की बात
  • दिया सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का न्योता

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 13000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 555 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 8297 संक्रमित उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं. कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 जून को इसी मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 जून की दोपहर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वाम मोर्चा (वामो) समेत सभी दलों के नेताओं को न्यौता दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जून को कई नेताओं को व्यक्तिगत रूप से फोन कर बैठक का निमंत्रण दिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को भी फोन कर उनसे बात की और सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह बैठक पहले ही बुलाई जानी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

Advertisement

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें फोन कॉल किए जाने की भी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे स्वास्थ्य की भी जानकारी ली. प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर मंथन के लिए बुलाई गई इस बैठक में वामो और कांग्रेस को भी आमंत्रित किया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

लोकसभा चुनाव के दौरान मजबूती से उभरी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को फोन करना बड़ा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है. गौरतलब है कि ममता ने पिछले दिनों वक्ताओं की सूची में अपना नाम न होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी किनारा कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement