कोरोना: AIIIMS ने OPD अप्वाइंटमेंट टालने की अपील की, सफदरजंग में सर्जरी पर रोक

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 168 तक पहुंच गया है, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 16 लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
फाइल फोटो-ANI फाइल फोटो-ANI

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:44 AM IST

  • 167 देशों में फैल चुका है कोरोना वायरस
  • 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के चलते ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने लोगों से ओपीडी अप्वाइंटमेंट टालने की अपील की है. एम्स की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो, तो ओपीडी अप्वाइंटमेंट टाल दें. इसके अलावा सफदरजंग हॉस्पिटल ने कोरोना वायरस के चलते सर्जरी पर रोक लगा दी है. लिहाजा सफदरजंग में फिलहाल सर्जरी नहीं होंगी.

Advertisement

बता दें कि दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ रही है. यह घातक वायरस 167 देशों में फैल चुका है और करीब दो लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. कोरोना वायरस से दुनिया भर में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 168 तक पहुंच गया है, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 16 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना वायरस पर आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, नोएडा में धारा 144 लागू

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने एक और बड़ा कदम उठाया है. अब देश में अगले 10 दिन तक कोई परीक्षा नहीं होगी. एमएचआरडी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अकादमिक कैलेंडर और परीक्षा कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इनके साथ ही परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है.

Advertisement

आज पीएम मोदी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार ( 19 मार्च) को देश को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं. वहीं पीएम मोदी कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे. पीएम मोदी का यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement