कब शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान? नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया जवाब

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अब तक किसी भी देश ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं की है. जब दूसरे देश अपने यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आने की अनुमति देंगे, तो हम भी इनको शुरू कर देंगे. जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हालांकि हम विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सीमित उड़ानें जारी रखेंगे.

Advertisement
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो) नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST
  • 25 मई से फिर से शुरू की गई हैं घरेलू हवाई सेवाएं
  • जल्द ही बढ़ाई जाएगी घरेलू उड़ानों की संख्या: मंत्री

केंद्र सरकार यात्री यातायात में तेजी लाने के लिए जल्द ही और अधिक उड़ानों की अनुमति देगी, लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं शुरू होंगी. शनिवार को नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आने वाले सप्ताह में विमानों के फेरे और उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी. कोरोना वायरस के चलते हवाई यातायात पूरी तरह से संचालित नहीं किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'हम घरेलू विमानों की सेवा बढ़ाएंगे. वर्तमान में हमने केवल 33 प्रतिशत विमानों को इजाजत दी है. विमान पूरी क्षमता के साथ नहीं उड़ रहे हैं. जहां अधिक मांग है, उन मार्गों पर हम और विमान बढ़ाएंगे. अगर कहीं मांग अधिक है, तो हम 40 से 45 प्रतिशत सर्विस शुरू करने को तैयार हैं.'
फिलहाल एक दिन में औसतन 65 हजार से 72 हजार लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं और प्रतिदिन 700 से अधिक उड़ानें संचालित हो रही हैं. घरेलू हवाई सेवा 25 मई से फिर से शुरू की गई है. हवाई सेवा शुरू होने के बाद से अब तक एयरलाइंस 10 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा चुकी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरू करने का फैसला दुनिया के बाकी देशों के उड़ानें चालू करने पर निर्भर करेगा.
उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी देश ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं की है. जब दूसरे देश अपने यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आने की अनुमति देंगे, तो हम भी इनको शुरू कर देंगे. जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हालांकि हम विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सीमित उड़ानें जारी रखेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विदेशों से अब तक 2 लाख 75 हजार भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. इनमें से एक लाख 09 हजार लोगों को एयर इंडिया के जरिए वापस लाया गया है. उन्होंने बताया कि घरेलू निजी विमानन कंपनियों को वंदे भारत मिशन के तीसरे और चौथे चरण में फंसे हुए लोगों को पहुंचाने के लिए 750 उड़ानों के संचालन की पेशकश की गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement