कोरोना वायरस की बीमारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. 3 मई तक लागू लॉकडाउन का पालन करने की अपील सरकारें लगातार कर रही हैं. गृह मंत्रालय ने राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा है, लेकिन इसके उल्लंघन की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
तेलंगाना में भी लॉकडाउन के उल्लंघन से जुड़े मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देख अब पुलिस ने भी सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. केवल मंगलवार को ही हैदराबाद पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 15315 वाहन पकड़े. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए 5007 मामले में भी दर्ज किए गए हैं. यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन की है.
वहीं, साइबराबाद पुलिस ने भी लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के 12 लाख मामले दर्ज किए हैं. साइबराबाद पुलिस ने 10000 वाहनों को सीज किया है. जबकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने से संबंधित 1200 मामले दर्ज किए हैं. गौरतलब है कि तेलंगाना में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 900 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के संक्रमण के कारण 23 लोगों की मौत हुई है, जबकि लगभग 200 लोग पूरी तरह से ठीक होकर हॉस्पिटल से अपने घर जा चुके हैं. बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद लगभग 19000 पहुंच चुकी है.
आशीष पांडेय