Advertisement

Coronavirus: इटली में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 627 मौतें

aajtak.in | 20 मार्च 2020, 11:42 PM IST

कोरोना के कहर से चीन मौत का सिलसिला थम गया है लेकिन इटली में यह महामारी भयावह रूप ले चुकी है. यहां मौत की संख्या ने चीन में मरने वाले लोगों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. चीन में पिछले दो दिनों में एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं इटली में एक दिन में सबसे ज्यादा 627 लोगों की मौत हुई है. इटली में अब तक 4032 लोग कोरोना से मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना से 4 मौत हो चुकी हैं.

11:14 PM (5 वर्ष पहले)

लंदन में रात से कई सेवाएं बंद

Posted by :- Himanshu Kothari
लंदन में कैफे, क्लब, पब, जिम, रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों को आज रात से बंद करने के लिए कहा गया है.
10:59 PM (5 वर्ष पहले)

इटली में एक दिन में 627 मौतें

Posted by :- Himanshu Kothari
इटली में कोरोना वायरस का कहर लोगों की जान ले रहा है. शुक्रवार को इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 627 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 4032 पहुंच गया है.
5:59 PM (5 वर्ष पहले)

स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1000 पार

Posted by :- Himanshu Kothari
कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा विश्व में बढ़ता ही जा रहा है. वहीं स्पेन में मरने वालों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है. स्पेन में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1002 हो चुकी है.
2:39 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में मॉल बंद

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली में सभी मॉल को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है.
Advertisement
2:38 PM (5 वर्ष पहले)

ईरान में भारत ने पहुंचाई अपनो को मदद

Posted by :- Ajit Tiwari
ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए भारत ने कई कदम उठाए हैं. ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है कि ईरान के बांदर अब्बास में मौजूद तमिलनाडु, गुजरात और केरल के 1000 भारतीय मछुआरों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.
1:54 PM (5 वर्ष पहले)

श्रीलंका में कर्फ्यू

Posted by :- Ajit Tiwari
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस बात की घोषणा की है कि पूरी दुनिया में तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए श्रीलंका में शुक्रवार से सोमवार तक के लिए देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है. श्रीलंका ने यह फैसला संसदीय चुनाव को स्थगित करने के फैसले के बाद लिया है.
1:48 PM (5 वर्ष पहले)

10 देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेगा चीन

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच चीन ने 10 देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की बात कही है. भारत में चीन के राजदूत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चीन आज कोरोना वारयस की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर यूरेशियन और दक्षिण एशिया में 10 से अधिक देशों के साथ एक वीडियो सम्मेलन आयोजित करेगा. इस मुश्किल घड़ी में चीन अपने पड़ोसियों की सहायता करेगा.'
12:07 PM (5 वर्ष पहले)

इटली में मरने वाले लोगों की औसत उम्र 79.5

Posted by :- Ajit Tiwari
इटली में मरने वाले लोगों की औसत उम्र 79.5 है. 17 मार्च तक वहां 17 ऐसे लोगों की मौत हुई जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी. यहां 42.2 फीसदी मौत 80 से 89 वर्ष के लोगों की हुई है. 32.4 फीसदी मौत 70-79 वर्ष के लोगों की हुई है. 8·4 फीसदी मौत 60-69 वर्ष के लोगों की हुई है और मरने वालों में 2·8 फीसदी ही ऐसे हैं जिनकी उम्र 50-59 साल है.
11:03 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में 5वीं मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस में भारत में 5वीं मौत दर्ज की गई है. राजस्थान में यह मौत हुई है. मरीज इटली से आया था. वो सवाई मानसिंह अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. भारत में कुल 200 मामले सामने आए हैं.
Advertisement
10:18 AM (5 वर्ष पहले)

इटली ने चीन को पछाड़ा

Posted by :- Ajit Tiwari
इटली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां मौत का आंकड़ा चीन के आंकड़े को पार कर चुका है. पिछले 48 घंटे में इटली में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को इटली में 427 लोगों की मौत हुई. इससे पहले बुधवार को यहां 475 लोगों की मौत हुई थी. कुल आंकड़े की बात करें तो इटली में 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:10 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के मामले में भारत 48वें नंबर पर

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस से पीड़ित देशों में भारत 48वें नंबर पर है. दो दिन पहले भारत 43वें नंबर पर था. यह जानकारी जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजिनियरिंग (CSSE) ने जारी किया है. 81,155 संक्रमित लोगों की संख्या के साथ चीन नंबर एक पर है. वहीं, इटली में 41,035 लोग, ईरान में 18,407 लोग और स्पेन में 17,395 लोग संक्रमित हैं.

10:08 AM (5 वर्ष पहले)

कैलिफोर्निया में बढ़ी पाबंदी

Posted by :- Ajit Tiwari
अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के पार जा चुकी है. कैलिफोर्नियां में सभी लोगों को घर में कैद रहने के आदेश दे दिए गए हैं. यहां के गवर्नर ने लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है.

10:08 AM (5 वर्ष पहले)

चीन में 70 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

Posted by :- Ajit Tiwari
चीन में लगातार दूसरा ऐसा दिन हैं जब कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. चीन में एक भी नया स्थानीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में नहीं आया है. हालांकि, वहां 39 इम्पोर्टेड केस सामने आए हैं. इसी के साथ बाहर से आए संक्रमित लोगों की संख्या 228 पहुंच गई है. चीन में कुल
81,155 लोग संक्रमित हैं. 3,248 मौत हो चुकी है और 71,150 लोग ठीक हो चुके हैं.

9:52 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में चार लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं. देश में अब तक 178 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण चौथी मौत पंजाब में हुई है.