10:10 AM (5 वर्ष पहले)
कोरोना के मामले में भारत 48वें नंबर पर
Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस से पीड़ित देशों में भारत 48वें नंबर पर है. दो दिन पहले भारत 43वें नंबर पर था. यह जानकारी जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजिनियरिंग (CSSE) ने जारी किया है. 81,155 संक्रमित लोगों की संख्या के साथ चीन नंबर एक पर है. वहीं, इटली में 41,035 लोग, ईरान में 18,407 लोग और स्पेन में 17,395 लोग संक्रमित हैं.