अमेरिका में 1514 की मौत, सिंगापुर में 59 भारतीय पॉजिटिव
aajtak.in | 13 अप्रैल 2020, 6:50 AM IST
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक लाख 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में कोविड-19 के अब तक 18 लाख 27 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इटली और आयरलैंड में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस (COVID-19) से अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,920 लोगों की जान गई है. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.