कोरोना वायरस को लेकर फर्जी पोस्ट FB पर डालना पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

कोरोना वायरस को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसने फेसबुक पर फर्जी फोस्ट किया था. सरकार ने पहले ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एडवाइजरी जारी की है. जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की गलत खबरें सोशल मीडिया पर फैलाएगा या पोस्ट करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
बिप्लब सरकार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo Creadit Dipak Debnath) बिप्लब सरकार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo Creadit Dipak Debnath)

aajtak.in

  • पश्चिम बंगाल,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर फेक न्यूज का बाजार गर्म है. लोग सोशल मीडिया पर तरह- तरह की अफवाह फैला रहे हैं. सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को एडवाइजरी जारी की है. जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की गलत खबरें सोशल मीडिया पर फैलाएगा या पोस्ट करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने नॉर्थ 24 परगना जिले के हाब्रा से एक युवक को गिरफ्तार किया है जो कोरोना वायरस को लेकर फेक न्यूज फैला रहा था.

Advertisement

कोरोना को लेकर गलत जानकारी पोस्ट की

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के हाब्रा का रहने वाला बिप्लब सरकार म्यूनिसपैलिटी में कॉन्ट्रैक्चुअल लेबर के तौर पर काम करता है. बिप्लब 20 मार्च को पड़ोस में रहने वाली महिला के घर गया. उसने महिला से पूछा कहां से आ रही हो. इस पर महिला ने जवाब दिया कि उसका बच्चा बीमार है उसे अस्पताल से चेक करा कर आ रही हूं. फिर बिप्लब सरकार ने उस महिला से दवाई का प्रिस्क्रिप्शन और महिला का फोन नंबर मांगा और उसे सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर दिया जिसमें लिखा कि बच्चे को कोरोना वायरस हो गया है.

जेल गया फर्जी खबर फैलाने वाला

इस खबर को फैलने में देर नहीं लगी और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. लोग महिला को फोन करके धमकी देने लगे की वह अपने बच्चे को यहां से चली जाए. किसी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखें. महिला ने लोगों को समझाया कि उसके बेटे को कोरोना वायरस नहीं हुआ है वह सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए अपने बच्चे को अस्पताल लेकर गई थी. लेकिन इस दौरान लोगों का गुस्सा और दबाव उस परिवार पर बढ़ता गया. परेशान होकर महिला ने पुलिस में कम्पलेंट की. हरकत में आते ही पुलिस ने उस युवक बिप्लब सरकार को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया.

Advertisement

परिवार में दहशत का माहौल

उस महिला के बेटे को ब्रेन ट्यूमर है हाल ही में वो बेंगलुरु और हैदराबाद में उसका इलाज करा कर लौटी थी. लेकिन घटना के बाद उस परिवार की पूरी जिंदगी ही बदल गई. आसपास के लोगों ने महिला से बातचीत बंद कर दी है और दुकानदारों ने उसे सामना तक देने से मना कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement