ओडिशा में कोविड-19 से 72 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. झारपाड़ा के इस व्यक्ति को 4 अप्रैल को भुवनेश्वर एम्स में दाखिल कराया गया था. सांस लेने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड-19 के इस मरीज को हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी. इलाज के दौरान 6 अप्रैल को इस व्यक्ति की मौत हो गई. कोरोना वायरस के टेस्ट में इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. अब प्रशासन ने इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ओडिशा में कोविड-19 से मौत की यह पहली घटना है. इसके अलावा कोविड-19 का एक और मामला सामने आया है. भुवनेश्वर में 45 साल के शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दूसरी ओर भुवनेश्वर के सीबीआई के दफ्तर को सील कर दिया गया है. यहां के अधिकारियों को घरों में सेल्फ आइसोलेनशन में रहने को कहा गया है.
दरअसल, एक अधिकारी सूर्यनगर के एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था जिसके बाद एहतियात के कदम उठाते हुए दफ्तर को सील कर दिया गया. अधिकारियों को अपने-अपने घरों में क्वारनटीन रहने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर ओडिशा सरकार ने प्रदेश के लोगों को लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे घर से निकलें तो नाक और मुंह जरूर ढंकें. इससे संक्रमण का खतरा कम होगा.
अभी दो दिन पहले ओडिशा के पुरी में एक गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. इस गांव में एक शख्स दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जमात के कार्यक्रम से आया था. पुरी जिले के पिपली ब्लॉक में दानागोहिर गांव में दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे शख्स के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुरी जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पुरी जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है.
पॉलोमी साहा