Advertisement

दिल्ली में 52 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले, चांदनी महल इलाके में सख्ती

aajtak.in | 11 अप्रैल 2020, 7:51 AM IST

पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6700 से ज्यादा हो गई है. 206 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 183 नए केस आने के बाद कुल आंकड़ा 900 के पार चला गया है. कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

12:56 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 52 जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले

Posted by :- Varun Shailesh
पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था. इसमें अब 52 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मस्जिदों से निकाले गए बहुत से जमाती तबलीगी मरकज़ के बताएं गए हैं. इनमें विदेशी भी हैं. चांदनी महल इलाके के 3 लोगों की 3 दिन में कोरोना से मौत हो चुकी है. 6 अप्रैल को इन सब लोगों को चांदनी महल इलाके की अलग-अलग 13 मस्जिदों में से निकालकर गुलाबी बाग के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. 52 लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिए हैं कि पूरे इलाके को तुरंत सील किया जाए, और जरूरी सामान घर तक पहुंचाने का इंतजाम हो. पूरा इलाका सैनिटाइज किया जाएगा. उन लोगों की भी पहचान की जा रही है जो इनके संपर्क में आए हैं. डोर टू डोर सैंपल लेने के लिए कहा गया है.
11:11 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में भी बढ़ेगा लॉकडाउन?

Posted by :- Anugrah Mishra
पंजाब की तरह राज्सथान में भी लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई जा सकती है. इस पर फैसला लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय बैठक जारी है जिसमें आखिरी फैसला लिया जा सकता है. राज्य में गठित टास्क फोर्स की ओर से लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने की सिफारिश पहले ही की जा चुकी है.  बता दें कि सूबे में 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं और राजधानी जयपुर में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.

8:47 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 900 से ज्यादा मरीज

Posted by :- Anugrah Mishra
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. यहां शुक्रवार को 183 नए केस रिपोर्ट हुए हैं जिनमें 154 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरीजों की कुल संख्या 900 के पार पहुंच गई है और पिछली 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है साथ ही कुल 26 मरीज ठीक भी हो गए हैं.
8:22 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में हजार से ज्यादा संक्रमित

Posted by :- Anugrah Mishra
मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां शुक्रवार को 6 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा मुकुंद नगर कैंप में भी 5 केस सामने आए हैं जिनमें से एक केस का पता गुरुवार को चला था और उसके कॉन्टैक्ट की पहचान कर ली गई है. एशिया के सबसे बड़े स्लम कहे जाने वाले धारावी में 20 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं अकेले मुंबई शहर में 1008 लोग वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की जान चली गई है. पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार है जो किसी भी राज्य के मरीजों से ज्यादा है.
Advertisement
7:44 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1000 के पार

Posted by :- kaushlendra singh
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 132 नए केस सामने आए. इसके साथ ही मुंबई में कुल कोरोना वायरस पॉजिटिव केस बढ़कर 1008 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोरोना ने 10 लोगों की जान ली है. वहीं आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1574 हो गया है.
6:59 PM (5 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में भी पहचाने गए 9-10 हॉटस्पॉट

Posted by :- kaushlendra singh
राज्य सरकार के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने दावा किया है कि बंगाल सरकार ने 9-10 हॉटस्पॉट की पहचान की है. राज्य सरकार उन क्षेत्रों का पूर्ण लॉकडाउन सुनिश्चित कर रही है. उन क्षेत्रों में किसी को भी प्रवेश करने या वहां से जाने की अनुमति नहीं होगी. सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. दहशत न फैलाने के लिए सरकार ने इन क्षेत्रों के नाम का खुलासा नहीं किया है.
6:50 PM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका ने की योगी सरकार को घेरने की कोशिश

Posted by :- kaushlendra singh
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब पशुपालकों की समस्या उठाकर यूपी की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, "
गाय-भैंस पालने वाले पशुपालकों के लिए लॉकडाउन में बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. उनको भूसा महंगे दामों में मिल रहा है. यूपी में बड़ी आबादी पशुपालन पर निर्भर है. उप्र सरकार से गुजारिश है कि इसे संज्ञान में लेकर भूसे की कम दामों में उपलब्धता सुनिश्चित कराएं."
6:02 PM (5 वर्ष पहले)

इंदौर के लोगों के लिए CM शिवराज का संदेश

Posted by :- kaushlendra singh
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरवासियों के लिए एक संदेश जारी किया है. शिवराज ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे प्रिय इंदौर निवासियों: कोरोना वाइरस से लड़ रहे आप सभी नागरिकों और स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए मैंने इन्दौर में 13 अतिरिक्त अफसरों को जिन में 2 आईएएस अधिकारी भी शामिल है तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया है. आप के साथ पूरा मध्यप्रदेश है और हम मिल कर इस महामारी से जीतेंगे."
5:27 PM (5 वर्ष पहले)

इंदौर में कोरोना से एक और मौत

Posted by :- Devang Gautam
इंदौर में कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत हो गई. दो दिन में यह दूसरे डॉक्टर की मौत हुई है.  डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान पिछले काफी समय से अपने प्राइवेट क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर चौहान के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें सबसे पहले सुयश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इलाज के बाद भी डॉक्टर के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था और उनकी स्थिति ज्यादा खराब होती चली गई. डॉक्टर चौहान को बाद में अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर आज उपचार के दौरान उनकी मौत गई. इंदौर में कोरोना से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
5:15 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना पर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, 1 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

Posted by :- Devang Gautam
पंजाब में 1 मई तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. बता दें कि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. और इसके खत्म होने में 4 दिन बाकी हैं. लॉकडाउन को लेकर कल पीएम मोदी राज्यों के सीएम से बात भी करेंगे. इससे पहले ओडिशा की बीजेडी सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया.

4:48 PM (5 वर्ष पहले)

स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार ना हो: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Devang Gautam
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार हमारे लिए हानिकारक है. उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं उनके मनोबल को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं.
4:44 PM (5 वर्ष पहले)

'कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, लोग अलर्ट रहें'

Posted by :- Devang Gautam
महामारी कोरोना वायरस के मामले जिस तरह से हर दिन बढ़ रहे हैं उसके बाद से लोगों में डर है. खौफ इस बात का है कि क्या कोरोना वायरस देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का रूप ले चुका है. लोगों के डर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दूर किया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूक और सतर्क रहें.

4:29 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के कल 16 हजार टेस्ट किए गए, सिर्फ 320 संक्रमित: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Devang Gautam
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि गुरुवार को कोरोना के 16 हजार टेस्ट किए गए. इसमें से 2 फीसदी संक्रमित मिले हैं. यानी 320 टेस्ट ही संक्रमित निकले. एकत्र किए गए सैंपल के आधार पर, संक्रमण दर अधिक नहीं है.
4:20 PM (5 वर्ष पहले)

24 घंटे में 678 नए केस और 33 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Devang Gautam
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए 15 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है. ये मदद राज्यों को दी जाएगी. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 678 नए केस सामने आए हैं. और 33 लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
3:44 PM (5 वर्ष पहले)

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मास्क का इस्तेमाल जरूरी है. कपड़े, गमछे का मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. 80 फीसदी जरूरतमंदों  तक राशन पहुंचाया गया. 80 फीसदी राशन कार्डों का वितरण हो चुका है. 1 करोड़ से ज्यादा फूड पैकेट वितरण किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी.
3:24 PM (5 वर्ष पहले)

देश में जंग जैसे हालात, एकजुट होकर लड़ना होगा: डॉ हर्षवर्धन

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम राज्यों के संपर्क में हैं. पीपीई, मास्क और जरूरी उपकरण हम मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ देश में जंग जैसे हालात हैं और हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
2:39 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 57 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं. जयपुर में 15, जैसलमेर में 8 और जोधपुर में 8 नए मरीजों की पहचान हुई है. आज दोपहर दो बजे तक कुल 57 नए मामले आए. अब राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 520 हो गई है.
2:35 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन लोगों की मौत हो गई है. अब तक यहां 26 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं, सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 199 है.
9:26 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 26 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में कोरोना के 26 नए केस आए हैं. इसमें बंसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8, झलवाड़ में 3, अलवर-भरतपुर-कोटा में एक-एक सामने आए हैं. अब पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या 489 हो गई है.
Advertisement
9:23 AM (5 वर्ष पहले)

UP में 5 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. शुक्रवार को आगरा में पांच नए केस सामने आए हैं. इनका जमात कनेक्शन है.
8:47 AM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में 21 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
गुजरात में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी मामले वडोदरा से आए हैं. अकेले वडोदरा के अक गांव नगरवाडा में 20 मामले सामने आए हैं. अब वडोदरा में कोरोना मरीजों की संख्या 39 हो गई है.
8:26 AM (5 वर्ष पहले)

मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 700 नए मामले सामने आए हैं. अब मरीजों की संख्या 6412 हो गई है, जिसमें 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 504 लोग ठीक हो चुके हैं.
7:19 AM (5 वर्ष पहले)

असम में पहली मौत

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 169 अपनी जान गंवा चुके हैं. असम में आज कोरोना से पहली मौत हुई. सिलचर मेडिकल कॉलेज में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. वह सऊदी अरब से लौटे थे. असम में कोरोना के कारण मौत का यह पहला मामला है.
7:16 AM (5 वर्ष पहले)

अब तक 5865 लोग संक्रमित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कोरोना महामारी की चपेट में अबतक देश के 5865 लोग आ चुके हैं, जिनमें 169 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. यूपी में बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 410 हो गई है, जिनमें 225 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इनमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिद भी हैं, जिन्होंने लंबे समय तक जमात में शामिल होने की जानकारी छुपाई थी. अब उन्हें परिवार सहित क्वारनटीन किया गया है.