Advertisement

Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए केस, 226 लोगों की मौत

aajtak.in | 11 जुलाई 2020, 12:52 AM IST

Corona Cases in India: देश में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 26,506 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7,93,802 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से करीब 75 फीसदी नए मामले सामने आए. दिल्ली में गुरुवार को 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने 13 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 65000 नए मामले सामने आए हैं जो किसी भी एक दिन के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

9:58 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 7862 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 226 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 9893 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के 238461 केस हो गए हैं. वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1337 नए मामले सामने आए और 73 लोगों की मौत हुई.
9:54 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2089 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2089 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 42 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से अब तक 3300 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कुल केस 109140 हैं. पिछले 24 घंटे में 2468 लोग ठीक हुए हैं. अब तक 84694 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 21146 हैं.
7:29 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तराखंड: 68 और संक्रमित, अब तक 46 की मौत

Posted by :- Malaika Imam
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 68 और लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,373 हो गई है. इनमें 592 एक्टिव हैं, जबकि 2706 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 46 लोगों की जान जा चुकी है.
7:26 PM (5 वर्ष पहले)

AIIMS की 10वीं मंजिल से डॉक्टर ने लगाई छलांग

Posted by :- Malaika Imam
AIIMS, दिल्ली के एक 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर ने शुक्रवार को एम्स हॉस्टल की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी. अभी वो एम्स में भर्ती हैं. डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी.  


Advertisement
7:21 PM (5 वर्ष पहले)

लद्दाख में 9 और कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Malaika Imam
लद्दाख में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2 मरीजों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई. अब यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1064 हो गई है. इनमें से लेह में 350 और कारगिल में 714 कोरोना मरीज संक्रमित हैं.
4:57 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र पुलिस: 48 घंटे में 222 कर्मी संक्रमित, 3 की मौत

Posted by :- Malaika Imam
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 48 घंटे में 222 नए कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 3 और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. राज्य में अब कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 5,935 हो गई है. इनमें से 4,715 संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अब तक 74 पुलिस कर्मी की कोरोना से मौत हो चुकी है.
4:50 PM (5 वर्ष पहले)

AIADMK मंत्री कोरोना संक्रमित

Posted by :- Malaika Imam
AIADMK मंत्री सेल्लूर राजू को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सेलुर राजू  67 साल के हैं.
4:42 PM (5 वर्ष पहले)

पुणे में सोमवार से लागू होगा लॉकडाउन

Posted by :- Malaika Imam
पुणे में सोमवार से एक बार फिर सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. डिप्टी सीएम अजित पवार ने पुणे शहर और पिंपरी चिंचवड़ के उच्च अधिकारियों को लॉकडाउन की योजना बनाने के आदेश दिए. पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
4:31 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार: कोरोना के 352 नए केस

Posted by :- Malaika Imam
बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 352 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 14330 हो गई है. इनमें से 9,792 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
Advertisement
1:41 PM (5 वर्ष पहले)

पिछले 24 घंटे में इन देशों में सबसे ज्यादा केस

Posted by :- Ajit Tiwari
10:14 AM (5 वर्ष पहले)

बिहार में फिर लॉकडाउन

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस बीमारी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती रफ़्तार को रोकने के लिए कई जिलों में वहां के प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. इनमें राजधानी पटना, आरा, वैशाली, भागलपुर, सुपौल, नालंदा, पूर्णिया, दरभंगा, कैमूर, बक्सर, बेतिया , नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिला हैं.
10:11 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में एक दिन में 475 लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत में कोरोना अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. गुरुवार को देश में 26,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 475 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 7,93,802 तक पहुंच गई है. हालांकि, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक यहां 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:00 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 596 कैदी संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
महाराष्ट्र के जेलों में कोरोना का कहर जारी है. यहां 596 कैदी और 167 जेल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र के नागपुर सेंट्रल जेल में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. यहां 219 कैदी और 57 स्टाफ संक्रमित पाया गया है.
9:15 AM (5 वर्ष पहले)

तेलंगाना में एक दिन में 1,410 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
तेलंगाना में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार को यहां 1,410 नए केस मिले हैं. एक दिन में यहां 7 लोगों की मौत हुई और 913 ठीक हुए. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 30,946 हो चुकी है. वहीं, 331 लोग जान गंवा चुके हैं. हालांकि, 18,192 लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं.
Advertisement
9:12 AM (5 वर्ष पहले)

गोवा में 9 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
गोवा में गुरुवार को 112 संक्रमित मिले. यहां कोरोना मामलों की संख्या 2151 हो चुकी है जिसमें से 1273 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.

112 #COVID19 positive cases, 66 cured in Goa today. The total number of positive cases in the state rises to 2151, including 1273 recovered cases and 9 deaths: Directorate of Health Service, Goa pic.twitter.com/VfP40BGb0U

— ANI (@ANI) July 9, 2020


9:10 AM (5 वर्ष पहले)

झारखंड में अभी तक 23 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
झारखंड में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां कोरोना मामलों की संख्या 3,268 पहुंच गई है. हालांकि इसमें 2,210 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,035 अस्पतालों में हैं. झारखंड में अभी तक 23 मौतें हुई हैं.
9:08 AM (5 वर्ष पहले)

असम में 568 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
असम में गुरुवार को कोविड-19 के 568 नए मामले सामने आए, जिसमें 355 मरीज सिर्फ गुवाहाटी से हैं. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14600 तक पहुंच गई. यहां 9147 लोग डिसचार्ज हो चुके हैं, 5423 केस एक्टिव हैं औ 27 की मौत हो चुकी है.

568 new #COVID19 patients recorded in Assam today, with 355 patients from Guwahati city. Total number cases now at 14600 including 9147 discharged cases, 5423 active cases and 27 deaths: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/edgysAelnx

— ANI (@ANI) July 9, 2020
9:01 AM (5 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 2,40,000 के पार

Posted by :- Ajit Tiwari
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से गुरुवार को यहां संक्रामक रोगों के लिए विशेष अस्पताल का उद्घाटन किया जो कि देश का पहला ऐसा अस्पताल है. पाकिस्तान में कोविड-19 के कुल मामले 2,40,000 से अधिक हो गए हैं और इससे करीब पांच हजार लोगों की जान जा चुकी है.
9:00 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 7 और मौत, 149 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को सात और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 489 हो गई है. इसके साथ ही 149 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 22,212 हो गयी जिनमें से 4,846 मरीजों का इलाज जारी है.
Advertisement
8:59 AM (5 वर्ष पहले)

भाग रहे हीरा उद्योग में काम करने वाले मजदूर

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर सूरत में हीरा इकाइयों के बंद हो जाने से इनमें काम करने वाले मजदूर हर रोज शहर छोड़कर जा रहे हैं. हीरा के कारोबार से जुड़े लोगों ने यह दावा किया है.

8:59 AM (5 वर्ष पहले)

अरुणाचल में 11 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 287 हो गई है.
8:58 AM (5 वर्ष पहले)

ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक 577 मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 577 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,201 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
8:58 AM (5 वर्ष पहले)

आंध्र में कोविड-19 के 1,555 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,555 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,814 तक पहुंच गई.
8:57 AM (5 वर्ष पहले)

बंगाल में 7 दिन का लॉकडाउन

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सभी प्रतिबंधित इलाकों में गुरुवार को शाम 5 बजे से 7 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया.
Advertisement
8:56 AM (5 वर्ष पहले)

8 राज्यों में 90 परसेंट मरीज

Posted by :- Ajit Tiwari
देश में कोविड-19 के कुल इलाजरत मरीजों में से लगभग 90 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और तेलंगाना सहित 8 राज्यों में हैं. ऐसे 80 प्रतिशत मरीज देश के महज 49 जिलों में हैं. इसके बारे में कोविड-19 पर गठित मंत्री समूह (जीओएम) को जानकारी दी गई.
8:55 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में हालात काफी बेहतर

Posted by :- Ajit Tiwari
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच सरकार ने कहा है कि भारत कोविड-19 के सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के चरण में अभी नहीं पहुंचा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में कोविड-19 की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जहां लोगों के स्वस्थ होने की दर 72 प्रतिशत से अधिक हो गई है तथा संक्रमण के मामलों के दुगुना होने की अवधि 30 दिन पर पहुंच गई है.
8:54 AM (5 वर्ष पहले)

अमेरिका में एक दिन में 65000 केस

Posted by :- Ajit Tiwari
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 65000 नए मामले सामने आए हैं जो किसी भी एक दिन के आंकड़े के मुकाबले सबसे ज्यादा है. वहीं, वोलिविया की राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
8:53 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में केस 1,07,051, ठीक हुए 82,226

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879 मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है. वहीं, दिल्ली में गुरुवार को 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में 2187 नए मामले मिलेत. वहीं, 4027 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हालांकि 45 लोगों की मौत भी हो गई. दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,07,051 हो चुकी है. इसमें से 82,226 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. राजधानी में कोरोना से अभी तक 3,258 लोगों की जान जा चुकी है.