कांग्रेस अध्यक्ष पद की वैकेंसी अब तक खाली, मिलिंद देवड़ा ने दिए इन दो नेताओं के नाम

कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का प्रस्ताव दिया है. मिलिंद देवड़ा ने कहा कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस बात से सहमत हैं कि नया कांग्रेस अध्यक्ष युवा, सक्षम और अनुभवशील होना चाहिए. देवड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरे विचार से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कांग्रेस अध्यक्ष बनने की योग्यता है. वो कांग्रेस को मजबूत करने में सक्षम हैं. साथ ही वो विपक्ष को भी मजबूत कर सकते हैं.'

Advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का प्रस्ताव दिया है. मिलिंद देवड़ा ने कहा कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस बात से सहमत हैं कि नया कांग्रेस अध्यक्ष युवा, सक्षम और अनुभवशील होना चाहिए.

देवड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरे विचार से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कांग्रेस अध्यक्ष बनने की योग्यता है. वो कांग्रेस को मजबूत करने में सक्षम हैं. साथ ही वो विपक्ष को भी मजबूत कर सकते हैं.'

Advertisement

मिलिंद देवड़ा ने कहा, 'मैं अपनी क्षमता और ताकत को समझता हूं और जो कोई भी पार्टी हित में काम करेगा मैं उसके साथ काम करने को तैयार हूं.' उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कम से कम अंतरिम अध्यक्ष तो बनाया ही जाना चाहिए जिन्हें सार्वजनिक तौर पर गांधी परिवार से सपोर्ट भी मिलना चाहिए.

प्रियंका गांधी पर मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मुझे खुशी होगी कि वह आगे आएं और पार्टी की कमान संभालें. लेकिन गांधी परिवार पहले ही साफ कर चुका है कि कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा तो संभावना ही खत्म हो गई.

मिलिंद देवड़ा ने कहा कि बेशक गांधी परिवार मेरे आकलन से सहमत नहीं है. इस सवाल पर कि अगर पार्टी ने दोनों के अलावा किसी और नाम पर फैसला किया, तो उन्होंने कहा, "अगर पार्टी सामूहिक रूप से किसी और पर फैसला लेती है, तो मैं इसका सम्मान करूंगा. लेकिन अगर पार्टी या जनता मेरे आकलन से असहमत है तो मुझे आश्चर्य होगा."

Advertisement

नए अध्यक्ष के बारे में पार्टी की धीमी प्रक्रिया पर एक सवाल के जवाब में मिलिंद देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस को उन 13 करोड़ मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने पार्टी में भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि इस समय की यह सबसे बड़ी जरूरत है कि पार्टी नेतृत्व को लेकर सामूहिक रूप से फैसला लिया जाए. मेरी राय में हमें बढ़िया कदम उठाने की जरूरत है ताकि कार्यकर्ताओं को उत्साहित और मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement