जम्मू और कश्मीर में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया है. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उमर अब्दुल्ला के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि आप ( उमर अब्दुल्ला) अकेले नहीं हैं. शशि थरूर ने उमर अब्दुल्ला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि हर लोकतांत्रिक भारतीय कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं के साथ खड़ा है क्योंकि आप उसका सामना करेंगे जो भी देश के लिए सरकार के मन में है. संसद का सत्र अब भी चल रहा है और हमारी आवाज भी शांत नहीं होगी.
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर में हो क्या रहा है? क्यों नेताओं को रातोंरात गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया? अगर कश्मीरी हमारे नागरिक हैं और उनके नेता हमारे सहयोगी, निश्चित रूप से आतंकियों और अलगाववादियों से लड़ते हुए मुख्यधारा के नेताओं को साथ रखा जाना चाहिए. अगर हम उन्हें अलग-थलग कर दें तो बचा कौन?
बता दें कि रविवार देर रात महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया. दोनों नेताओं के नजरबंद होने के बाद से जम्मू और कश्मीर में हलचल और बढ़ गई है. जम्मू में सुबह 6 बजे से धारा 144 भी लगा दी जएगी. इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है. स्कूल, कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
aajtak.in