जयराम रमेश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपने विरोधियों पर इस त्रिशूल का इस्तेमाल कर रहे हैं और सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से लोगों को परेशान कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक पर जयराम रमेश ने कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वोत्तर के राज्यों को होगा और कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी.
असम नेशनल सिटीजन रजिस्टर पर जयराम रमेश ने कहा कि इससे लोगों के लिए एक बड़ी मानवीय समस्या पैदा हो रही है. कहा जा रहा था कि असम में एक करोड़ से अधिक अवैध प्रवासी रहते हैं, लेकिन एनआरसी की फाइनल लिस्ट में सिर्फ 19 लाख लोग निकले.
नेहरू मेमोरियल से हटाए गए जयराम रमेश
इससे पहले जयराम रमेश को मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी से बाहर निकाल दिया. इस पर जयराम रमेश ने कहा था कि अब एनएमएमएल, नागपुर मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी बन गया है. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में बनाया गया था.
चिदंबरम के खिलाफ चरित्र हरण अभियान
पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर जयराम रमेश ने कहा था कि उनके खिलाफ लगातार चरित्र हरण का अभियान चलाया गया है. इस अभियान में एक भी तथ्य सामने नहीं रखा गया है.
aajtak.in