अब मुख्यालय से भी बेदखल होगी कांग्रेस! छिन जाएंगे लुटियंस जोन के चार बंगले

सरकार ने कांग्रेस को 24 अकबर रोड का बंगला खाली करने के लिए कांग्रेस को अक्टूबर तक का समय दिया था, लेकिन पार्टी ने इसे अभी तक खाली नहीं किया है.

Advertisement
कांग्रेस का मुख्यालय कांग्रेस का मुख्यालय

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

केंद्र सरकार दिल्ली के पॉश लुटियंस जोन्स में कांग्रेस को आवंटित चार में से तीन बंगले तत्काल खाली कराने की तैयारी कर रही है. यही नहीं, कांग्रेस को अपना मुख्यालय 24 अकबर रोड भी खाली करना है. सरकार ने कांग्रेस को 24 अकबर रोड का बंगला खाली करने के लिए कांग्रेस को अक्टूबर तक का समय दिया था, लेकिन पार्टी ने इसे अभी तक खाली नहीं किया है.

Advertisement

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय ने कैबिनेट कमेटी ऑन एकोमोडेशन के सामने एक नोट भेजा है कांग्रेस से तत्काल तीन बंगले खाली कराए जाएं. इनमें सेवा दल का ऑफिस 26 अक्टूबर रोड और युवक कांग्रेस का ऑफिस सी-2/109 चाणक्यपुरी का बंगला शामिल है. इस नोट में मंत्रालय ने कहा है कि कांग्रेस को 245 अकबर रोड के बंगले को खाली करने के लिए अक्टूबर तक का समय दिया गया था. इस बंगले में साल 1976 से ही कांग्रेस का मुख्यालय है.

गौतरलब है कि तीन साल पहले ही शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट्स ने कांग्रेस को नोटिस भेजकर चार बंगलों का आवंटन रद्द कर दिया था. नियम के मुताबिक अगर किसी पार्टी को प्रॉपर्टी का आवंटन रद्द हो जाता है तो उसे अगले तीन साल में अपन नया ऑफिस बनाकर वह बंगला खाली करना होता है. कांग्रेस को जून 2010 में ही नया पार्टी कार्यालय बनाने के लिए दिल्ली के 9-ए राउज एवेन्यू में जमीन आवंटित की जा चुकी है. लेकिन कांग्रेस अब समय सीमा में विस्तार चाहती है, क्योंकि राउज एवेन्यू मुख्यालय के लिए अभी तक उसका बिल्डिंग प्लान ही मंजूर नहीं किया गया है. अब कांग्रेस ने अक्टूबर 2018 तक का समय मांगा है, लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि मुख्यालय 24 अक्टूबर रोड के बंगले के लिए अक्टूबर 2018 का समय तो दिया जा सकता है, लेकिन अन्य तीन बंगले पार्टी को खाली कराने होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement