लद्दाख मसले पर अधीर रंजन का ट्वीट- चीन को करारा जवाब दे सेना, अंडे देने के लिए नहीं हैं हथियार

चीन के साथ जारी तनाव के बीच कांग्रेस का सरकार पर सवाल खड़े करना जारी है. इस बीच अब अधीर रंजन चौधरी के एक ट्वीट पर विवाद हो गया है.

Advertisement
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (फेसबुक) लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (फेसबुक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

  • लद्दाख मसले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन का ट्वीट
  • चीन को करारा जवाब दे सेना: अधीर
भारत और चीन के मसले पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग चल रही है. लगातार बयानबाजी हो रही है और इस बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कई ट्वीट किए. उन्होंने इस दौरान कहा कि हमें चीन के सामने झुकना नहीं चाहिए, बल्कि करारा जवाब देना चाहिए. सेना के पास हथियार अंडे देने के लिए नहीं रखे हैं. कांग्रेस नेता के इन ट्वीट पर बहस भी शुरू हो गई है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को भारत और चीन के मसले पर कई ट्वीट किए. कांग्रेस नेता के ट्वीट पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अधीर रंजन ने लिखा कि चीनी सेना जो बॉर्डर पर है उसे किसी भी कीमत पर वापस भेजना होगा, हमारे हथियार अंडे देने के लिए नहीं हैं. ऐसे में सेना को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए, चीनी आक्रामकता को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने लिखा कि इस लड़ाई में भगवान हमारे साथ ही होगा. अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि तमाम कोशिशों के बावजूद चीनी सीमा पर हमारी सेना के बीस जवान शहीद हो गए. और चीन जमीनी स्थिति को बदलने पर तुला हुआ है. चीन हर संभव कोशिश करके भारतीय जमीन में घुसना चाहता है जो हमारे लिए चुनौती है.

अमित शाह बोले- कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे नेता, CWC में दबा दी गई सबकी आवाज

कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में हम सभी चीनी सेना के सामने झुक नहीं सकते हैं, बल्कि उसे करारा जवाब देना ही होगा. इधर जब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा से इन ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है, हर कोई अपनी बात रख सकता है.

Advertisement

बता दें कि कई बीजेपी नेता और ट्विटर यूजर्स ने इस बयान पर आपत्ति जाहिर की है और इसको लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दफा अधीर रंजन चौधरी ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनकी वजह से बवाल खड़ा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement