देश ही नहीं दुनिया के जाने-माने कलाकारों के तौर पर शुमार किए जाने वाले राजनैतिक विश्लेषक, पत्रकार तथा कॉमेडियन चो रामास्वामी बुधवार की सुबह चेन्नई के अपोलो अस्पताल में चल बसे. वे 82 साल के थे. वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा में भी भेजे गए थे. वे इधर कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
गौरतलब है कि वे मशहूर राजनैतिक पत्रिका तुगलक के संस्थापक व संपादक थे. वे राज्य और केन्द्र सरकार के मुखर आलोचक के तौर पर जाने जाते थे. उनकी निडरता के सभी कायल थे.
वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे तथा मंच अभिनेता भी रहे. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन करने के साथ-साथ उनकी पटकथा भी लिखी. इसके अलावा वे एक सफल और मशहूर अभिनेता भी थे.
देश के राजनीतिक हल्के में भी उन्हें खासा सम्मान प्राप्त था. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता भी उनकी अच्छी मित्र रहीं. वह उनसे देश व राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह भी लेती थीं. उनके इस बीच बीमार पड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें देखने अस्पताल गए थे.
विष्णु नारायण