राजनैतिक विश्लेषक, पत्रकार व कॉमेडियन चो रामास्वामी का निधन

देश-दुनिया के मशहूर राजनैतिक विश्लेषक, पत्रकार तथा कॉमेडियन चो रामास्वामी का निधन, अपनी बेबाकी के लिए पूरी दुनिया मेंं थे मशहूर.

Advertisement
चो रामास्वामी चो रामास्वामी

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

देश ही नहीं दुनिया के जाने-माने कलाकारों के तौर पर शुमार किए जाने वाले राजनैतिक विश्लेषक, पत्रकार तथा कॉमेडियन चो रामास्वामी बुधवार की सुबह चेन्नई के अपोलो अस्पताल में चल बसे. वे 82 साल के थे. वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा में भी भेजे गए थे. वे इधर कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

गौरतलब है कि वे मशहूर राजनैतिक पत्रिका तुगलक के संस्थापक व संपादक थे. वे राज्य और केन्द्र सरकार के मुखर आलोचक के तौर पर जाने जाते थे. उनकी निडरता के सभी कायल थे.

Advertisement

वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे तथा मंच अभिनेता भी रहे. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन करने के साथ-साथ उनकी पटकथा भी लिखी. इसके अलावा वे एक सफल और मशहूर अभिनेता भी थे.

देश के राजनीतिक हल्के में भी उन्हें खासा सम्मान प्राप्त था. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता भी उनकी अच्छी मित्र रहीं. वह उनसे देश व राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह भी लेती थीं. उनके इस बीच बीमार पड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें देखने अस्पताल गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement