Exclusive: PAK-अफगान से कितने आए नागरिकता आवेदन? सरकार को जानकारी नहीं

एक RTI के जवाब में गृह मंत्रालय के विदेश विभाग की नागरिकता शाखा ने कहा कि नागरिकता कानून 1955 के प्रावधानों के तहत नागरिकता का आवेदन देने वालों का रिकॉर्ड रखने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

  • नागरिकता से जुड़े सवालों का सरकार के पास जवाब नहीं
  • RTI का जवाब नहीं दे सकी सरकार
  • MHA के पास नागरिकता आवेदन का डाटा नहीं

नरेंद्र मोदी सरकार को यह नहीं पता है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए कितने शरणार्थियों ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया है. गृह मंत्रालय ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में इसका खुलासा किया है.

Advertisement

सरकार ने कहा कि नागरिकता के लिए आवेदन करने वालों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध नहीं है. सरकार ने नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या की जानकारी नहीं होने का खुलासा उस समय किया है, जब देश में नागरिकता को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन चल रहा है.

नागरिकता से जुड़ा मुकम्मल डाटा सरकार के पास नहीं

सरकार के इस जवाब से उसके इस दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए लाखों शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन कानून से फायदा होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में कहा था कि इससे इन देशों से आए लाखों लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी.

RTI का सरकार ने नहीं दिया जवाब

एक RTI के जवाब में गृह मंत्रालय के विदेश विभाग की नागरिकता शाखा ने कहा कि नागरिकता कानून 1955 के प्रावधानों के तहत नागरिकता का आवेदन देने वालों का रिकॉर्ड रखने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

पढ़ें- PM के ट्वीट के बाद फॉलोअर्स में छाई मायूसी, ट्विटर पर #NoSir करने लगा टॉप ट्रेंड

बता दें कि चंडीगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट दिनेश चड्ढा ने गृह मंत्रालय से पूछा था कि दूसरे देशों के कितने लोगों ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन दे रखा है. उन्होंने इन आवदेकों का धर्म और देश की जानकारी भी मांगी थी. आरटीआई में इस बारे में भी सूचना मांगी गई थी कि हिन्दू, मुस्लिम, जैन और दूसरे धर्म के लोग जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हैं, ऐसे कितने लोगों ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया है.

पढ़ें- 'पति जबरन CAA के खिलाफ धरने पर भेजता है', पत्नी ने खोली पोल, वीडियो वायरल

इंडिया टुडे से बात करते हुए दिनेश चड्ढा ने हैरानी जताई कि गृह मंत्रालय ने नागरिकता से जुड़े उनके सवालों का जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा, "मैं जानना चाहता था कि ऐसे कितने शरणार्थियों को CAA से लाभ पहुंचेगा."

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि CAA जैसे अहम कानून को लाने से पहले भारत सरकार ने मुकम्मल तैयारी नहीं की. बता दें कि हाल ही में कोलकाता रैली में भी अमित शाह ने दावा किया था कि CAA से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए लाखों हिन्दू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध धर्मावलंबियों को फायदा पहुंचेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement