Advertisement

बंगाल में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान डिप्टी कमिश्नर पर बम से हमला, घायल

aajtak.in | 23 दिसंबर 2019, 8:14 PM IST

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ एक बार फिर दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हुआ है. जामिया के बाद अबकी बार ये प्रदर्शन सीलमपुर इलाके में हुआ है. यहां प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आगजनी दी. हिंसक प्रदर्शन के बाद आसपास के मेट्रो स्टेशन, रोड को बंद कर दिया गया है. हालांकि, अब माहौल शांत है और प्रदर्शनकारी वापस चले गए हैं.

 

11:56 PM (6 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष का CAA को समर्थन

Posted by :- Ajit Tiwari
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन ने मंगलवार को नागरिकता कानून में संशोधन का स्वागत किया और कहा कि भारत में अल्पसंख्यक अधिकारों की वकालत करने वाले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर चुप हैं. कुरियन ने एक बयान में कहा कि अगर कुछ समुदायों के साथ न्याय किया जाता है, तो इसका सभी को स्वागत करना चाहिए.
11:32 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया में पुलिस ने की लोगों से बात

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली पुलिस ने जामिया और उसके आस-पास के लोगों से मुलाकात की.


11:30 PM (6 वर्ष पहले)

HRD मंत्रालय को नहीं मिली जामिया और AMU से रिपोर्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
मानव संसाधन मंत्रालय ने कहा कि जामिया और एएमयू यूनिवर्सिटी में से कहीं से भी कोई रिपोर्ट मंत्रालय को नहीं मिली है.


10:35 PM (6 वर्ष पहले)

कालिंदी कुंज रोड कल तक के लिए बंद

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज रोड को कल यानी बुधवार तक के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद इस रोड को बंद कर दिया गया था.
Advertisement
9:44 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया के छात्रों की कोर्ट में अर्जी, छोड़े जाएं हिरासत में लिए गए छात्र

Posted by :- Ajit Tiwari
जामिया यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें उन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को छोड़ने की अपील की है. साथ ही छात्रों ने उन छात्रों की सूची भी मांगी है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.
9:40 PM (6 वर्ष पहले)

CAB का समर्थन करने पर AIADMK सांसद को मुस्लिम जमात ने किया निष्कासित

Posted by :- Ajit Tiwari
तमिलनाडु से AIADMK के सांसद ए. मोहम्मद जॉन को मुस्लिम जमात काउंसिल ने निष्कासित कर दिया है. जॉन राज्यसभा सांसद हैं. मुस्लिम जमात काउंसिल की यह कार्रवाई जॉन के राज्यसभा में नागरिकता बिल को समर्थन देने के बाद हुई है.
9:19 PM (6 वर्ष पहले)

WB: डिप्टी कमिश्नर पर फेंका गया बम, घायल

Posted by :- Ajit Tiwari
पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान हावड़ा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर अजीत सिंह यादव पर बम फेंका गया, जिसमें वो घायल हो गए.
8:49 PM (6 वर्ष पहले)

CAA के खिलाफ उर्दू लेखक की पद्म श्री लौटाने की घोषणा

Posted by :- Ajit Tiwari
नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में उर्दू लेखक मुजतबा हुसैन ने सरकार को पद्म श्री लौटाने की घोषणा की.
8:41 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया हिंसा मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक पर FIR

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुई घटना में शामिल होने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है.


Advertisement
8:37 PM (6 वर्ष पहले)

इंडिया गेट पर यूथ कांग्रेस का मार्च

Posted by :- Ajit Tiwari
नागरिकता कानून को लेकर जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के विरोध में यूथ कांग्रेस ने इंडिया गेट पर मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी मार्च में शामिल हुए.
8:31 PM (6 वर्ष पहले)

सीलमपुर: पुलिस का ड्रोन बंद होते ही शुरू हुई पत्थरबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari
सीलमपुर में नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में दो बस और तीन बाइक को तोड़ा गया, आगजनी की गई. दो पुलिस बूथ में तोड़फोड़ की गई. मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एक सीलमपुर और एक जाफराबाद में दर्ज की गई है. पुलिस पहले से ड्रोन से इलाके और प्रदर्शन पर नजर रख रही थी, लेकिन जैसे ही ड्रोन बन्द किया गया पथराव शुरू हो गया. मामले में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और दंगे भड़काने के आरोप में केस दर्ज किए गए हैं.
7:46 PM (6 वर्ष पहले)

सीलमपुर हिंसा में 5 लोग हिरासत में

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि सीलमपुर मामले में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सीलमपुर हिंसा में 21 लोग घायल हुए हैं. इनमें 12 दिल्ली पुलिस के जवान हैं और 3 रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल हैं. 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दो पुलिस बूथ को तोड़ा गया. पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज नहीं किया गया.

Alok Kumar, Joint Commissioner of Delhi Police on Seelampur incident: Total 21 people injured, of which 12 are Delhi police personnel & 3 are from Rapid Action Force. 5 persons have been detained. 2 police booths have been damaged. No lathicharge was done by police. https://t.co/t0VgYgK9gI

— ANI (@ANI) December 17, 2019
7:40 PM (6 वर्ष पहले)

आईपी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली में आईपी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Delhi: Students of Guru Gobind Singh Indraprastha University hold protest over #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/4o63YTsapi

— ANI (@ANI) December 17, 2019
7:37 PM (6 वर्ष पहले)

चेन्नई में छात्रों का प्रदर्शन

Posted by :- Ajit Tiwari
मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Chennai: Students hold protest in Madras University over #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/xNpZ2s8Gy5

— ANI (@ANI) December 17, 2019
Advertisement
6:58 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया में रुका प्रदर्शन

Posted by :- Ajit Tiwari
नागरिकता कानून को लेकर जामिया में मंगलवार को शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बंद हो गया है.
6:42 PM (6 वर्ष पहले)

4 और आरोपियों को भेजा गया जेल

Posted by :- Ajit Tiwari
जामिया हिंसा मामले में 4 और आरोपियों को भी कोर्ट ने 14 दिन की नाययिक हिरासत में भेजा. कुल 10 आरोपियों को मिली न्यायिक हिरासत.
6:32 PM (6 वर्ष पहले)

युवा कांग्रेस ने निकाली रैली

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई घटनाओं के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली. कांग्रेस नेता हरीश रावत भी विरोध मार्च में हिस्सा ले रहे हैं.


6:25 PM (6 वर्ष पहले)

सीलमपुर में शांति, खोले गए मेट्रो स्टेशन के सभी गेट

Posted by :- Ajit Tiwari
सीलमपुर हिंसा के रुकने के बाद वेलकम, सीलमपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के गेट खोल दिए गए हैं.
6:20 PM (6 वर्ष पहले)

पूर्व विधायक पर सीलमपुर का माहौल खराब करने का आरोप

Posted by :- Ajit Tiwari
सीलमपुर से AAP विधायक मोहम्मद इशराक खान ने पूर्व विधायक मतीन अहमद पर आरोप लगाते हुए कहा, 'जब पूर्व विधायक ने रैली निकाली, पूरा माहौल अस्त-व्यस्त हो गया. बाजारों को बंद कर दिया गया और गुंडों को बुलाया गया. यह किसी के लिए भी सही नहीं था. मैं प्रदर्शनकारियों से अपने घरों में वापस जाने की अपील करता हूं.'
Advertisement
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

भीड़ को उकसाने का आरोप पर पूर्व विधायक की सफाई

Posted by :- Ajit Tiwari
पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता मतीन अहमद ने भीड़ को उकसाने के आरोप पर कहा कि उन्होंने बाइक रैली को बुलाया था, लेकिन यह सब शुरू होने से पहले उनकी बाइक रैली समाप्त हो गई थी.
6:01 PM (6 वर्ष पहले)

दरियागंज से राजघाट की तरफ जाने वाला रास्ता बंद

Posted by :- Ajit Tiwari
दरियागंज से राजघाट की तरफ जाने वाले रास्ते को दिल्ली पुलिस ने एहतियातन बंद कर दिया है. ट्रैफिक को दिल्ली गेट, निशाद राज मार्ग और आईटीओ की तरफ से मोड़ कर बहादुर शाह जफर मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया गया है.
5:47 PM (6 वर्ष पहले)

बीएचयू में CAA के पक्ष में रैली

Posted by :- Ajit Tiwari
बीएचयू में छात्रों ने नागरिकता कानून के पक्ष में रैली निकाली.

Varanasi: Students of Banaras Hindu University (BHU) held a rally in support of Citizenship Amendment Act, today. One of the participants (pic3) says,"We are in support of the Citizenship Amendment Act and the centre". pic.twitter.com/b1ySWCsoLA

— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2019
5:45 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया हिंसा के 6 आरोपी न्यायिक हिरासत में

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली के साकेत कोर्ट ने जामिया हिंसा के 6 आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


5:37 PM (6 वर्ष पहले)

सीलमपुर में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीलमपुर में स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है.

Delhi Police PRO, MS Randhawa: Situation is under control in Seelampur. We are monitoring the situation. We are taking CCTV footage from areas where any incident is taking place. Video recording is also being done. None of the people, involved in such incidents, will be spared. pic.twitter.com/jGAxGaDkRi

— ANI (@ANI) December 17, 2019
Advertisement
5:34 PM (6 वर्ष पहले)

उपराज्यपाल ने की शांति की अपील

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि अपनी बातें शांतिपूर्ण तरीके से और लोकतांत्रिक तरीके से कहें.

सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि शान्ति बनायें रखें। किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल न हों और हिंसक तत्वों की जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को दें। हिंसा ग़ैर क़ानूनी तो है ही, अमानवीय भी है। अपनी बातें शान्तिपूर्ण लोकतांत्रिक माध्यमों से कहें।

— LG Delhi (@LtGovDelhi) December 17, 2019
5:18 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया हिंसा के आरोपी कोर्ट में पेश

Posted by :- Ajit Tiwari
जामिया हिंसा मामले में
- छह आरोपियों को साकेत कोर्ट में पेश किया गया.
- बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि आरोपियों को उनके बैकग्राउंड की वजह से हिरासत में लिया गया.
- कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या इनके खिलाफ पुराने मामले  दर्ज हैं?
- दिल्ली पुलिस ने कहा हां.. ये पहले भी उपद्रव के मामलों में आरोपी हैं.
5:10 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया में फिर प्रदर्शन शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari
जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर एकत्रित होने लगे छात्र.

Delhi: Students of Jamia Millia Islamia gather outside the university in protest against #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/48mAGfxiAo

— ANI (@ANI) December 17, 2019
5:08 PM (6 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने की शांति की अपील

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है.

मेरी सभी दिल्लीवासियो से अपील है कि शांति बनाए रखें। एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा। अपनी बात शांति से कहनी है।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 17, 2019
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

स्थिति सामान्य

Posted by :- Ajit Tiwari
पुलिस के मुताबिक हालात काबू में है. सीलमपुर मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया है.
Advertisement
4:24 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया मामले में जांच जारी

Posted by :- Ajit Tiwari
15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया की घटना में कथित संलिप्तता के लिए AAP विधायक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई पर दिल्ली पुलिस के सूत्र ने कहा कि मामले में जांच चल रही है. जो भी इसमें शामिल होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


4:22 PM (6 वर्ष पहले)

पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की

Posted by :- Ajit Tiwari
सीलमपुर और जाफराबाद में गलियों से पुलिस पर पत्थराव किया गया. पुलिस ने मौके पर शांति बनाए रखने की अपील की है. यहां कुछ बसों में भी तोड़फोड़ की गई है. प्रदर्शन के मद्देनजर शिवविहार और सीलमपुर-जाफराबाद समेत 7 मेट्रो स्टेशन बंद करवाए गए हैं. सीलमपुर इलाके की सभी दुकानें बंद हो गई हैं. पुलिस ने एक उपद्रवी को भी पकड़ा है. फिलहाल प्रदर्शनकारी शांत हैं.
4:16 PM (6 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया तितर-बितर

Posted by :- Ajit Tiwari
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा दूर जाफराबाद इलाके में ले जाया जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे.


4:16 PM (6 वर्ष पहले)

दोपहर दो बजे फैली हिंसा

Posted by :- Ajit Tiwari
सीलमपुर विरोध पर दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक आज दोपहर 2 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में एक विरोध प्रदर्शन किया गया. लोग दोपहर लगभग 1:15 बजे इकट्ठा हुए और सीलमपुर की ओर बढ़ गए. प्रारंभ में, विरोध शांतिपूर्ण था लेकिन अचानक हिंसा फैल गई जिसके बाद वो तितर-बितर हो गए.


3:43 PM (6 वर्ष पहले)

अभी क्या हैं हालात...

Posted by :- Mohit Grover
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दिल्ली पुलिस के डीसीपी पहुंच गए हैं, प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है. डीसीपी का कहना है कि वह लगातार हालात को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. माहौल को ठंडा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद ली और प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया.
Advertisement
3:36 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के सीलमपुर में हुई पत्थरबाजी का वीडियो..

Posted by :- Mohit Grover

#WATCH Delhi: Police take away protesters from the spot where a clash broke out between police and protesters, during protest against #CitizenshipAmendmentAct today. Police has also used tear gas shells to disperse the protesters. pic.twitter.com/DkPGAEQ1tM

— ANI (@ANI) December 17, 2019
3:34 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन-आगजनी, जाफराबाद सड़क और कई मेट्रो स्टेशन बंद

Posted by :- Mohit Grover
क्लिक कर इसे पढ़ें... दिल्ली के सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन-आगजनी, जाफराबाद सड़क और कई मेट्रो स्टेशन बंद (फोटो: रॉयटर्स)
3:33 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Delhi: Police use a drone to monitor the situation in Jafrabad area where a clash broke out between police and protesters, during protest against #CitizenshipAmendmentAct today. https://t.co/8wVpBiCMVa pic.twitter.com/brkTJdDZIz

— ANI (@ANI) December 17, 2019
3:29 PM (6 वर्ष पहले)

दो घंटे से जारी था प्रदर्शन...

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दोपहर एक बजे के बाद से ही प्रदर्शन जारी था. लेकिन दो बजे के करीब प्रदर्शनकारियों की तरफ से प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. प्रदर्शनकारियों की तरफ से गाड़ियों में आग लगाई गई, तोड़फोड़ की गई.
3:08 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Delhi Traffic Police: Traffic movement has been closed on 66 feet road from Seelampur to Jafrabad (both carriageways) due to demonstration. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/tzASL7OE9b

— ANI (@ANI) December 17, 2019
Advertisement
3:07 PM (6 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर फेंके पत्थर

Posted by :- Mohit Grover
सीलमपुर इलाके में CAA के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया है. भीड़ ने वहां पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया है. इस वक्त इलाके में पुलिस की संख्या काफी कम है. प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. 
3:02 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन बंद

Posted by :- Mohit Grover
सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के बाद वेलकम, जाफराबाद, बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी.

Security Update

Entry & exit gates of Welcome, Jaffrabad and Maujpur-Babarpur are closed. Trains will not be halting at these stations.

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2019
3:00 PM (6 वर्ष पहले)

पुलिस पर की गई पत्थरबाजी..

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है, इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आग लगाई गई. सीलमपुर के साथ-साथ ये प्रदर्शन जाफराबाद इलाके में भी हो रहा है.
2:55 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के कारण जाफराबाद जाने वाले इलाके को बंद कर दिया गया है.

Traffic Alert

Traffic movement has been closed on 66 feet road from Seelampur to Jafrabad (both carriageways) due to demonstration.

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 17, 2019
2:49 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बवाल...

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. यहां जमा प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के जामिया इलाके में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था.
Advertisement
1:23 PM (6 वर्ष पहले)

SC ने याचिकाकर्ताओं को HC जाने का आदेश दिया

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जामिया हिंसा मामले में फैसला सुना दिया गया है. अदालत ने कहा है कि याचिकाकर्ता सबसे पहले हाईकोर्ट में जाएं, जब हाईकोर्ट कोई फैसला देगा तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सर्वोच्च अदालत के आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट ही अपने विवेक के अनुसार छात्रों को मेडिकल सुविधा, गिरफ्तारी के मामले में आदेश देगा. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि हाईकोर्ट दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की नियुक्ति कर सकता है. हिंसा करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई गई है, छात्रों को गिरफ्तार न करने की मांग सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दी है.
1:20 PM (6 वर्ष पहले)

फैसला लिख रहा है सुप्रीम कोर्ट...

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला लिखना शुरू कर दिया है, जिसमें मुख्य रूप से कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं की चिंता छात्रों की गिरफ्तारी की है.
1:11 PM (6 वर्ष पहले)

सुनवआई के दौरान सख्त हुए CJI

Posted by :- Mohit Grover
संजय हेगड़े ने इस दौरान कहा कि बिना यूनिवर्सिटी के इजाजत के पुलिस नहीं खुल सकती है. किसी छात्र या छात्र होने का दावा करने वाले को गिरफ्तार करने से पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन/ वीसी को बताएं.
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान संजय हेगड़े से कहा कि अदालत में मीडिया पब्लिसिटी के लिए जोर-जोर से बोलने की जरूरत नहीं है.

12:42 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...

Posted by :- Mohit Grover
जामिया हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई. चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वो पहले उन्हें समझाएं कि उनकी याचिका क्यों सुनी जाए. चीफ जस्टिस ने कहा कि ये मामला हाईकोर्ट क्यों नहीं गया?
याचिकाकर्ता से अदालत ने कहा कि आपको लीगल सिस्टम समझना होगा. ऐसे मामलों से आप हमें ट्रायल कोर्ट बना रहे हैं.
याचिकाकर्ता ने कहा कि ये हिंसा पूरे देश में हो रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को दखल देना होगा. जिसपर चीफ जस्टिस एस. ए. बोबड़े नाखुश हुए और कहा कि हम ऐसा नहीं करेंगे, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करें.
याचिकाकर्ता ने जब कहा कि छात्रों की तरफ से हिंसा नहीं हुई है, तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि हिंसा नहीं हुई तो बस कैसे जली थी?

11:56 AM (6 वर्ष पहले)

पुलिस की शुरुआती जांच में क्या मिला?

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि जामिया नगर इलाके में जो हिंसा हुई उसकी तैयारी पहले से की गई थी. गीले कपड़े लेकर आंसू गैस के गोले पर डाले गए थे, पेट्रोल बम का इस्तेमाल हुआ था. जो बताता है कि पहले से प्लानिंग थी, अभी तक इसमें दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
11:46 AM (6 वर्ष पहले)

यूपी के संभल में भी इंटरनेट बंद

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के संभल में भी इंटरनेट की सुविधा सस्पेंड कर दी गई है. इससे पहले मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ में भी इंटरनेट की सुविधा को बंद किया गया है.


11:36 AM (6 वर्ष पहले)

सुनवाई के लिए यूपी पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में कुछ देर में हिंसा पर सुनवाई शुरू होने वाली है. दिल्ली, यूपी पुलिस के अधिकारी अदालत में पहुंच गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से प्रवीर रंजन, देवेश श्रीवास्तव मौजूद हैं, जबकि अलीगढ़पुलिस की ओर से DIG रेंज मौजूद हैं. अलीगढ़ हिंसा में घायल हुए प्रीतेंद्र भी अदालत में मौजूद हैं.

11:24 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पुणे में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ सिग्नेचर कैंपेन निकालने वाले दो छात्रों को पुणे पुलिस ने नोटिस जारी किया है. छात्रों की ओर से मंगलवार शाम को ये कैंपेन चलाया जाना था.

Pune: Police has issued notice under section 149 of CRPC to 2 students of Fergusson College. The have been advised to not hold signature campaign or any protest against Citizenship Amendment Act and NCR. They were scheduled to hold signature campaign today morning in protest.

— ANI (@ANI) December 17, 2019
11:20 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.

— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019
11:16 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
डीएमके ने भी सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ याचिका दायर कर दी है.

Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) files petition in Supreme Court against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/LTovogFs4u

— ANI (@ANI) December 17, 2019
Advertisement
10:57 AM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...

Posted by :- Mohit Grover
जामिया हिंसा मामले पर थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने जा रही है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, ज्वाइंट सीपी साउथ दिल्ली सुनवाई से पहले अदालत पहुंच गए हैं.
10:31 AM (6 वर्ष पहले)

असम: पुलिस फायरिंग में चार की मौत, कांग्रेस कार्यकर्ता समेत 190 गिरफ्तार

Posted by :- Mohit Grover

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी प्रदर्शन के मद्देनज़र असम पुलिस ने 190 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल है, इन सभी पर हिंसा की साजिश करने का आरोप है. जबकि, पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत भी हुई है. पढ़ें... असम: पुलिस फायरिंग में चार की मौत, कांग्रेस कार्यकर्ता समेत 190 गिरफ्तार


10:22 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संसोधन एक्ट (CAA) पर विपक्षी पार्टियों के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने पर शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, वह इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं बनेंगे.

9:50 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
असम में आज से ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. हालांकि, मोबाइल इंटरनेट की सर्विस शाम 7 बजे तक बंद ही रहेगी.
9:49 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ समाजवादी पार्टी प्रदर्शन कर रही है.
Advertisement
9:28 AM (6 वर्ष पहले)

जामिया हिंसा मामले में 10 लोग गिरफ्तार

Posted by :- Panna Lal
दिल्ली पुलिस ने जामिया हिंसा मामले में जामिया इलाके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि गिरफ्तार लोगों में एक भी स्टूडेंट नहीं है. पुलिस के मुताबिक सभी गिरफ्तार शख्स क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं. गिरफ्तार 10 लोगों में से 3 इलाके के BC यानी बेड कैरेक्टर घोषित क्रिमिनल हैं.
8:57 AM (6 वर्ष पहले)

जामिया के समर्थन में देश के लॉ स्कूल

Posted by :- Mohit Grover
नेशनल लॉ स्कूल से जुड़े कई संगठनों ने नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आवाज एक की है. सभी छात्रों ने जामिया, AMU में पुलिस के द्वारा छात्रों पर की गई कार्रवाई की निंदा की है.

8:56 AM (6 वर्ष पहले)

वायनाड में बस पर फेंके पत्थर...

Posted by :- Mohit Grover
केरल के वायनाड में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने राज्य की सरकारी बस पर पत्थरबाजी की. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
8:04 AM (6 वर्ष पहले)

असम में सामान्य हो रहे हैं हालात...

Posted by :- Mohit Grover
असम के डिब्रूगढ़ में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. इससे पहले केंद्र के द्वारा असम भेजे गए अधिकारी GP सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि असम में वापस हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में आज से ही राज्य में इंटरनेट की सुविधा बहाल की जा सकती है.
 
8:00 AM (6 वर्ष पहले)

देश में कहां-कहां हो रहा है प्रदर्शन...

Posted by :- Mohit Grover
देश की कई यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन जारी है.
Advertisement
7:59 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बंगाल के हावड़ा में शाम 5 बजे तक आज भी इंटरनेट की सुविधा बंद रहेगी.

West Bengal: Internet services in Howrah district to remain suspended till 5 pm today. #CitizenshipAmendmentAct

— ANI (@ANI) December 17, 2019

7:51 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में होगी हिंसा पर सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में आज जामिया हिंसा पर सुनवाई होनी है. सोमवार को वरिष्ठ वकीलों ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें पुलिस पर जामिया छात्रों पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया गया था. अब इस मामले में सुनवाई होनी है.
सोमवार को चीफ जस्टिस एस. ए. बोबड़े ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि छात्र होने से किसी तरह की हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है, जबतक हिंसा नहीं रुकेगी तबतक वह सुनवाई नहीं करेंगे.

7:51 AM (6 वर्ष पहले)

प्रदर्शन ने लिया राजनीतिक रूप

Posted by :- Mohit Grover

छात्रों के द्वारा जारी प्रदर्शन के बीच इस मसले पर राजनीति भी चल रही है. सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंडिया गेट पर सांकेतिक धरना दिया और मोदी सरकार पर हमला बोला. ये विरोध प्रदर्शन जामिया में छात्रों पर की गई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी तरह के प्रदर्शन में शामिल ना हो.
7:51 AM (6 वर्ष पहले)

जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जामिया में हो रहा प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा. आज होने वाला प्रोटेस्ट जामिया के बाहरी इलाके में होना है, यही कारण है कि जामिया मस्जिद इलाके की सभी दुकानें आज बंद रहेंगी. इससे पहले जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. सोमवार को यूनिवर्सिटी के कई छात्र कैंपस छोड़कर घर वापस जाते भी दिखे.
7:50 AM (6 वर्ष पहले)

नागरिकता कानून के खिलाफ जारी रहेगा प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में छात्र सड़कों पर उतर गए हैं. विपक्षी पार्टियां भी इस कानून का विरोध कर रही हैं. कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में जो हिंसा हुई और पुलिस की कार्रवाई हुई, उसके विरोध में देश की कई यूनिवर्सिटी प्रदर्शन कर रही हैं. देश में कुल 22 बड़े कैंपस हैं, जहां पर विरोध प्रदर्शन जारी है. जामिया हिंसा को लेकर आज सर्वोच्च अदालत में भी सुनवाई हो सकती है.