Advertisement

CAA Protest : CAA के विरोध में कई शहरों में प्रदर्शन, देशभर में 2000 से ज्यादा लोग हिरासत में

aajtak.in | 20 दिसंबर 2019, 6:47 AM IST

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ गुरुवार का दिन कई शहरों में प्रदर्शन के कारण लगातार चर्चा में रहा. देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ. लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था. प्रदर्शन को देखते हुए कई हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए मुंबई के आजाद मैदान में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए. तो लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलौर, प्रयागराज और कई अन्य शहरों में लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया. एहतियातन कई शहरों के प्रशासन ने अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दिया है.

 

12:00 AM (6 वर्ष पहले)

मंगलौर 22 दिसंबर तक कर्फ्यू

Posted by :- Surendra Verma
कर्नाटक के मंगलौर में हुई हिंसा में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 22 दिसंबर तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है. इससे पहले मंगलौर में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई.
11:32 PM (6 वर्ष पहले)

अहमदाबाद हिंसा में 19 पुलिसकर्मी घायल

Posted by :- Surendra Verma
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने शहर के शाह आलम क्षेत्र में हुई हिंसा में 32 लोग हिरासत में लिए गए हैं. हम एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम लोगों की पहचान कर रहे हैं. इस हमले में 19 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
11:28 PM (6 वर्ष पहले)

प्रयागराज में भी इंटरनेट बंद

Posted by :- Surendra Verma
प्रयागराज में कल सुबह 10 बजे तक के लिए इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है. इससे पहले लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद और बरेली में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.
10:52 PM (6 वर्ष पहले)

देशभर में कहां-कहां हो रहा प्रदर्शन

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
10:50 PM (6 वर्ष पहले)

प्रयागराज में 1000 से ज्यादा लोगों पर केस

Posted by :- Surendra Verma
प्रयागराज में भी नागरिकता संसोधन एक्ट को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के रहे करीब 200 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 30 लोग नामजद किए गए जबकि 1000 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.
10:42 PM (6 वर्ष पहले)

अगस्त क्रांति मैदान में जुड़े फिल्मी दिग्गज

Posted by :- Surendra Verma
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में कई फिल्मी हस्तियों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शन पर शबाना आजमी ने वीडियो जारी कहा कि मैं इस वक्त हिंदुस्तान में नहीं हूं, इसलिए मुझे बहुत अफसोस है कि जो प्रदर्शन हो रहे हैं. सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में मैं शामिल नहीं हो पाने का अफसोस है. मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं. हिंसा के बिना प्रदर्शन कीजिए.

अगस्त क्रांति मैदान पर पहुंचे राज बब्बर ने कहा कि बदकिस्मत है यह सरकार जो कह रही है कि डराया जा रहा है. जबकि डरे वो खुद हैं. उन्हें यह नहीं मालूम कि जिसके लिए उन्होंने कानून बनाए वही उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं. दोनों ही कानून को लेकर अवाम खिलाफ है.

फरहान अख्तर ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ हो सकता है. अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा कि डर का माहौल बन चुका है. यहां पर इतने लोग खड़े हैं तो यह सब डर का ही तो माहौल है.

जावेद जाफरी ने कहा कि हम आह भी करते हैं तो बदनाम हो जाते हैं जबकि वो कत्ल भी करते आह नहीं होती.

अभिनेता सुशांत सिंह ने कहा कि मैं समझने आया हूं कि क्या हो रहा है. पूरे विवाद को समझना चाहता हूं. जब मैं संविधान और कानून पढ़ लूंगा तो अपनी बात रखूंगा.
9:54 PM (6 वर्ष पहले)

CM योगी करेंगे चर्चा

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ में आज रात 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास 5 कालिदास से सभी जिलों के DM और SSP से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. बातचीत के जरिए आज के हालात और कल को लेकर करेंगे चर्चा.
9:46 PM (6 वर्ष पहले)

सोनिया के घर कांग्रेस की बैठक

Posted by :- Surendra Verma
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में  नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा हुई. बैठक में सोनिया गांधी ने इस संबंध में सभी नेताओं की राय भी ली. बैठक में मौजूद प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें इस मसले पर सड़कों पर उतरने की जरूरत है. चर्चा में इस बात पर भी विचार-विमर्श हुआ कि कैसे सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी है. खासतौर से जिस तरह देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है दूसरे डिस्ट्रेक्शंस के जरिए सरकार देश की चरमराती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटका ना चाहती है.
9:36 PM (6 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में इंटरनेट बंद

Posted by :- Surendra Verma
नागरिकता संसोधन एक्ट को लेकर कई शहरों में हो रही हिंसा को देखते हुए गाजियाबाद में भी इंटरनेट बंद किया जा रहा है. गाजियाबाद में आज रात 10 बजे से कल रात 10 बजे इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी. मेरठ और अलीगढ़ में भी इंटरनेट सेवा पहले ही बंद कर दी गई है.
Advertisement
8:52 PM (6 वर्ष पहले)

अहमदाबाद नें प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर हमला

Posted by :- Surendra Verma
8:45 PM (6 वर्ष पहले)

मंगलोर हिंसा में 2 मरे

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ के बाद मंगलोर हिंसा में भी 2 शख्स की मौत हो गई है. मंगलोर पुलिस कमिश्नर पीएस हर्षा ने पुलिस फायरिंग में 2 शख्स की मौत की पुष्टि की है. इससे पहले उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हुई झड़प में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे जबकि 2 नागरिक आईसीयू में भर्ती थे. बाद में दोनों नागरिकों की मौत हो गई.
8:32 PM (6 वर्ष पहले)

60 सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराने को लेकर पत्र

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर सेल ने करीब 60 सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पत्र लिखा है. ये वो 60 सोशल मीडिया अकाउंट थे जिनसे अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने के मैसेज वायरल किए जा रहे थे. इसके अलावा साइबर सेल कई वेबसाइट्स और लिंक्स को भी ब्लॉक करवा रही है.
8:14 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ की स्थिति सामान्यः यूपी DGP

Posted by :- Surendra Verma
यूपी DGP ओपी सिंह ने कहा कि हिंसा के बाद लखनऊ की स्थिति सामान्य है. पुलिस फायरिंग से कोई मौत नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हम सीसीटीवी फुटेज को देख रहे हैं. लखनऊ हिंसा के लिए 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि संभल हिंसा के लिए 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
8:14 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊः हिरासत में 112 दंगाई

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ हिंसा के बाद कुल 4 घायल लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचे. जिलानी (16 साल), रंजीत (47 साल), मोहम्मद वकील (25 साल), वसीम खान (22 साल) में से जिलानी और मोहम्मद वकील को छर्रे लगने की बात आई है और इसमें मोहम्मद वकील की मौत हुई. हालांकि छर्रे किस चीज के थे ये स्पष्ट नहीं हो सका है. 16 पुलिसकर्मी लखनऊ में हुए प्रदर्शन में घायल हुए जिसमें कांस्टेबल से लेकर एडीजी तक के अफसर शामिल हैं. लखनऊ हिंसा में अब तक कुल 112 दंगाई हिरासत में लिए गए हैं.
Advertisement
8:05 PM (6 वर्ष पहले)

अलीगढ़ में भी इंटरनेट बंद

Posted by :- Surendra Verma
मेरठ के बाद अब अलीगढ़ में भी इंटरनेट सेवाएं और अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है. अलीगढ़ में 20 दिसंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी. वहां पर पिछले 4 दिन से इंटरनेट बंद है. साथ ही लोकल केबल नेटवर्क भी बंद कर दिया गया है.
7:58 PM (6 वर्ष पहले)

मंगलौरः फायरिंग में 2 की हालत गंभीर-पुलिस

Posted by :- Surendra Verma
मंगलौर कमिश्नर हर्षा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया और स्टेशन को आग लगाने की कोशिश की. हमने आखिर में मजबूरी में फोर्स का इस्तेमाल किया. पहले हमने हवा में फायरिंग की. तब प्रदर्शनकारियों मे हम पर हमला कर दिया. उन्हें नियंत्रित करने के लिए हमने ज्यादा फोर्स बुलाए. घायलों में 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुझे बताया गया है कि 2 की हालत गंभीर है और वे आसीयू में भर्ती हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने बताया कि मंगलौर हिंसा में अभी किसी के मरने की खबर नहीं है.
7:51 PM (6 वर्ष पहले)

हैदराबाद में 400 लोग हिरासत में

Posted by :- Surendra Verma
हैदराबाद में देश के कई अन्य शहरों की तरह नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध हो रहा है. शहर के कई संगठन एक्ट के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शन का इजाजत नहीं दी थी, लेकिन कई लोग सड़क पर उतरे. साइबराबाद पुलिस ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के करीब 100 छात्रों को हिरासत में लिया. इसके अलावा हैदराबाद पुलिस ने 300 प्रदर्शनकारियों को एक ग्राउंड के हिरासत में लिया.
7:37 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ हिंसाः एक प्रदर्शनकारी की मौत

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ में हिंसा के दौरान घायल एक प्रदर्शनकारी की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. सूत्र बताते हैं कि फायरिंग में 3 लोग घायल हुए थे जिसमें आज शाम एक की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि उसकी मौत पुलिस फायरिंग में हुई है. आज के हिंसक प्रदर्शन में लखनऊ पुलिस के पीआरओ और एसपी को चोटें आई. जबकि एडीजी लखनऊ रेंज और आईजी को भी हल्की चोटें आईं. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार और AMU प्रशासन से आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने पर नोटिस जारी किया है.
7:25 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ हिंसाः 37 वाहनों में आग लगाई गई

Posted by :- Surendra Verma
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर आज गुुरुवार को लखनऊ के परिवर्तन चौक में विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुल 20 मोटरसाइकिल, 10 कार और 3 बसों में आग लगा दी गई. जबकि 4 मीडिया की ओबी वैन को आग की भेंट चढ़ा दिया गया. 4 मीडिया ओबी वैन में इंडिया टुडे का ओबी वैन भी शामिल है.

Advertisement
7:10 PM (6 वर्ष पहले)

आवाज उठाना लोकतांत्रिक अधिकारः फरहान

Posted by :- Surendra Verma
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान सीएए के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करने पहुंचे. फिल्मकार फरहान अख्तर ने वहां कहा कि किसी चीज के खिलाफ अपनी आवाज उठाना लोकतांत्रिक अधिकार है, लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं.
7:04 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का सरकार पर हमला

Posted by :- Surendra Verma
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि सरकार के पास कॉलेज, फोन और इंटरनेट बंद करने का अधिकार नहीं है. धारा 144 लगाकर भारत की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. यह भारत की आत्मा का अपमान करने जैसा है.
6:59 PM (6 वर्ष पहले)

3 यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कैंसिल

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आज लखनऊ में हुई हिंसा के बाद कल शुक्रवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला आज की घटना के बाद लिया. सिर्फ लखनऊ यूनिवर्सिटी ही नहीं बल्कि इलाहाबाद और बुदेंलखंड यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी 2 जनवरी तक के लिए बंद कर दी गई है. सीएए पर छात्रों के प्रदर्शन और शीतकालीन सत्र के चलते यूनिवर्सिटी बंद कर दिया गया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की प्रायोगिक परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. वहीं झांसी में सीएए पर बवाल के मद्देनजर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं.
6:46 PM (6 वर्ष पहले)

असम को 400 करोड़ का घाटा

Posted by :- Surendra Verma
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ असम में हुए हिंसक प्रदर्शन के कारण असम पर्यटन सेक्टर को करीब 400 करोड़ का घाटा हुआ है. असम पर्यटन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि प्रदर्शन के कारण अब तक 400 करोड़ का घाटा हुआ है.
6:44 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ में आज दिन में CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
Advertisement
6:43 PM (6 वर्ष पहले)

1200 से ज्यादा प्रदर्शनकारी हिरासत में

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 1200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को आज गुरुवार को हिरासत में लिया गया है. नांगलोई के सूरजमल स्टेडियम और बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम से 350 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पैरामिलिट्री फोर्सेस की 52 कंपनियों को तैनात किया गया है.
6:35 PM (6 वर्ष पहले)

मेरठ में कल तक इंटरनेट बंदः DM

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ समेत कई जगहों पर बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए मेरठ में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. मेरठ में जिला अधिकारी अनिल धींगरा ने कहा कि कल 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक के लिए मेरठ में इंटरनेट बंद रहेगा.
6:31 PM (6 वर्ष पहले)

लोगों में डर का माहौलः CM केजरीवाल

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल दिल्ली के अंदर ही नहीं, पूरे देश के अंदर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होती जा रही है. दिन पर दिन यह बिगड़ती जा रही है, जिसको लेकर मैं बहुत ज्यादा चिंचित हूं. लोगों में एक किस्म का डर है. केवल मुसलमान ही नहीं, हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और देश के सभी नागरिकों के अंदर डर है कि जब उन्हें कहा जाएगा कि कागज दिखा कर साबित करो कि आप देश के नागरिक हो. इस देश में गरीबों के पास कागज नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास कुछ दिखाने को नहीं होगा. फिर उन लोगों को कहा जाएगा कि आप देश छोड़ कर जाओ. तो वे लोग कहां जाएंगे. यह देश तो अपना है. यहीं सब लोग पैदा हुए. हमारे बाप, दादा, परदादा सभी लोग यहीं पैदा हुए, तो वो लोग कहां जाएंगे.
6:28 PM (6 वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ में उपद्रव की घटना से सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं. उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को निर्देश दिया कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए. सीएम योगी ने आमजन के जानमाल की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी की जाएगी.
6:24 PM (6 वर्ष पहले)

बेंगलुरु में भारी सुरक्षा

Posted by :- Surendra Verma
बेंगलुरु में धारा 144 लगा हुआ है. पुलिसकर्मी किसी को भी ग्रुप में खड़ा नहीं होने दे रहे हैं. मैसूर बैंक सर्किल में खड़े लोगों को हटाया जा रहा है. पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. बेंगलुरु में करीब 1000 पुलिसकर्मी और 16 रिजर्व प्लाटून की तैनाती की गई है.
Advertisement
6:17 PM (6 वर्ष पहले)

दोषियों से वसूलेंगे हर्जानाः योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Surendra Verma
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनकारियों के हिंसक व्यवहार पर कहा कि मैंने एक बैठक बुलाई है. आप प्रदर्शन के नाम पर हिंसा नहीं कर सकते. हम ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे. जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का हर्जाना वसूला जाएगा.
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

जंतर-मंतर से हटें छात्रः पुलिस

Posted by :- Surendra Verma
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से दिल्ली पुलिस ने स्थान छोड़ने को कहा है. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का हवाला देते हुए जंतर-मंतर खाली करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार, शाम 5 बजे के बाद कोई भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन नहीं कर सकता.
6:06 PM (6 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में पथराव

Posted by :- Surendra Verma
सीएए के खिलाफ लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद गुजरात में भी हिंसा हो गई. अहमदाबाद के शाहआलम इलाके में पथराव हुआ है. शाम के वक्त यहां पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अचानक पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव के बाद पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
6:01 PM (6 वर्ष पहले)

संभल में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी बस

Posted by :- Surendra Verma
UP: संभल में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी बस, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़
6:01 PM (6 वर्ष पहले)

गृह राज्य मंत्री की राजनीतिक दलों से अपील

Posted by :- Surendra Verma
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई इलाकों में हो रही हिंसक घटनाओं और प्रदर्शन पर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'मैं राजनीतिक पार्टियों से अपील करना चाहता हूं कि वह धर्म के आधार पर इस तरीके का कोई बयान न दें जिससे लोग प्रदर्शन करने के लिए उतर आएं.'
जी किशन रेड्डी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में जो घटना हुई है, उसके लिए गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस से बातचीत की है और सभी राज्यों को एडवाइजरी देकर निर्देश दिए जा रहे हैं कि मामले पर नजर बनाए रखें. दिल्ली की स्थिति पर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कुछ जगहों पर पुलिस ने लोगो को प्रदर्शन करने से रोका है. उस पर नजर बनाए हुए हैं देश भर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्रालय आज रिव्यू मीटिंग भी कर रहा है.
Advertisement
5:58 PM (6 वर्ष पहले)

इमामों के साथ दिल्ली पुलिस की बैठक

Posted by :- Surendra Verma
गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने बताया कि दिल्ली की सभी मस्जिदों के इमामों के साथ दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी डीसीपी लेवल के अधिकारियों ने बैठक की है. बैठक में सभी इमामों से दिल्ली पुलिस की ओर से अपील की गई कि वे अपने-अपने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील करें. लाउडस्पीकर पर इलाके में अफवाह न फैलाने की गुजारिश भी करें. अमन कमेटी के लोग भी इस अहम बैठक में मौजूद रहे. हालांकि ड्रोन से हर संवेदनशील इलाके में निगरानी की जा रही है.
5:55 PM (6 वर्ष पहले)

CAA-NRC पर हो जनमत संग्रहः ममता

Posted by :- Surendra Verma
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CAA और NRC पर जनमत संग्रह कराने की मांग की है. ममता बनर्जी ने कहा की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में CAA और NRC पर जनमत संग्रह कराया जाए. अगर आप हारते हैं तो आपको इस्तीफा देना होगा. ममता ने यहां तक कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है.
5:44 PM (6 वर्ष पहले)

हिरासत में जिग्नेश मेवानी

Posted by :- Surendra Verma
प्रदर्शन करने से पहले हिरासत में लिए गए जिग्नेश मेवानी
5:38 PM (6 वर्ष पहले)

इंडिया टुडे के ओबी वैन को आग लगाई

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने इंडिया टुडे के ओबी वैन को आग लगाई.
5:35 PM (6 वर्ष पहले)

जंतर मंतर पर पोस्टर

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
5:18 PM (6 वर्ष पहले)

सौरव गांगुली ट्विटर पर हुए ट्रोल

Posted by :- Surendra Verma
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
5:16 PM (6 वर्ष पहले)

12 मेट्रो स्टेशन खुले

Posted by :- Surendra Verma
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों को एहतियात बंद कर दिया गया था, लेकिन अब 12 मेट्रो स्टेशन को फिर से खोल दिया गया है. चांदनी चौक, बाराखंभा, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला और मुनिरका मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं.
5:13 PM (6 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी के घर अहम बैठक

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई शहरों में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास पर अहम बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं. अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता पहुंच रहे हैं.
5:10 PM (6 वर्ष पहले)

नागपुर में प्रदर्शन

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
5:08 PM (6 वर्ष पहले)

असम में कल 9 बजे तक इंटरनेट बंद रहगी

Posted by :- Surendra Verma
असम में कल सुबह 9 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.
5:06 PM (6 वर्ष पहले)

UP पुलिस के DGP ने किया निरीक्षण

Posted by :- Surendra Verma
लखनऊ के हजरतगंज में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा का मुआयना करने पहुंचे उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह.
5:05 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया यूनिवर्सिटी के गेट पर नमाज

Posted by :- Surendra Verma
5:03 PM (6 वर्ष पहले)

जंतर-मंतर पर बढ़ाई सुरक्षा

Posted by :- Surendra Verma
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई.
5:00 PM (6 वर्ष पहले)

पुलिस को फूल देने की कोशिश

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को फूल देने की कोशिश की.
Advertisement
4:55 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई में प्रदर्शन करते युवा

Posted by :- Surendra Verma
मुंबई में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग
4:51 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में 250 से ज्यादा लोग हिरासत में

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली में नांगलोई के सूरजमल स्टेडियम से 200 से ज्यादा लोगों और बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम से 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से भी लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है, इस लिहाज में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
4:43 PM (6 वर्ष पहले)

37 लोग गिरफ्तार, इलाके में धारा 144

Posted by :- Surendra Verma
इस बीच दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली के नार्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में पुलिस ने 37 लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये वो लोग है जो हिंसा कर सकते है. लिहाजा एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

जयपुर में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन

Posted by :- Surendra Verma
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर वामपंथी पार्टियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक्ट के समर्थन में बहुत सारे वकील धरना स्थल पर पहुंच गए जहां पर पुलिस ने उन्हें दूर हटाया. जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक संगठन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर देश को बांटने के लिए नागरिकता संशोधन एक्ट लाया गया है अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो हम बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. दूसरी ओर, लोग एक्ट का विरोध करने वालों को देश विरोधी करार दे रहे हैं. इन दोनों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दूर हटाया. एक्ट के पक्ष में वकीलों का कहना था कि हमने इस जगह पर प्रदर्शन करने के लिए 2 दिन पहले ही इजाजत ले ली थी जबकि एक्ट के विरोध करने वालों ने कोई इजाजत नहीं ली है.
4:36 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई में भी प्रदर्शन की आंच

Posted by :- Surendra Verma
मुंबई में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे अगस्त क्रांति मैदान के प्रवेश द्वार पर लाठीचार्ज हुआ है. बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं. (फोटो-विद्या)
Advertisement
4:28 PM (6 वर्ष पहले)

असम में इंटरनेट बहाल करने का आदेश

Posted by :- Surendra Verma
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने असम सरकार से शाम 5 बजे से राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल करने का आदेश दिया है.
4:23 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस की PC

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली पुलिस थोड़ी देर में ओल्ड पुलिस हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. माना जा रहा है कि पुलिस की यह पीसी साढ़े 4 बजे से 5 बजे के बीच हो सकती है.
4:20 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो गेट स्टेशन बंद

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली में दिल्ली मेट्रो गेट स्टेशन के प्रवेश और निकासी गेट बंद कर दिए गए हैं. इस स्टेशन पर अभी ट्रेन नहीं रुकेगी.
4:13 PM (6 वर्ष पहले)

AIIMS ने प्रदर्शन पर लगाई रोक

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली स्थित AIIMS ने अपने कैंपस में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है. AIIMS ने इस संबंध में मोमो जारी करते हुए सभी छात्रों, फैकल्टी, नर्स और स्टॉफ को किसी भी तरह के प्रदर्शन में शामिल होने से मना कर दिया है.
3:30 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता को लालकिला की तरफ जाने से रोका...

Posted by :- Mohit Grover
राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. कई क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई है, इस बीच प्रदर्शन करने लालकिला की तरफ जा रहे कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी को पुलिस ने रोक लिया.
Advertisement
3:11 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Lucknow: Vehicles set ablaze in Hasanganj during protest against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/x2rhSsNnQx

— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
3:09 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ में भी नेता गिरफ्तार...

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन स्थल से गिरफ्तार कर लिया है.
3:02 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही नमाज़ की.

#WATCH Delhi: Students and other people of Muslim community offered Namaz outside the gates of Jamia Millia Islamia university. Members of other faiths formed a human chain around them. pic.twitter.com/FEPZOqI1MX

— ANI (@ANI) December 19, 2019
3:00 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी के लखनऊ में CAA पर बवाल...

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई इलाकों में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. लखनऊ के हसनगंज में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, यहां पुलिस वालों की गाड़ियों में आग लगा दी गई. इसके अलावा पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी हुई है. हालांकि, जिन अन्य इलाकों में प्रदर्शन हुआ है वहां हिंसा की कोई खबर नहीं है.
2:36 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है.

Traffic Alert

Bhagwan Das Road is closed (both side) due to demonstration. Kindly take alternate route.

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 19, 2019
Advertisement
2:11 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में भगवान दास रोड, धौलाकुआं समेत कुछ अन्य सड़कों को बंद किया गया है.

Traffic Alert

Bhagwan Das Road is closed (both side) due to demonstration. Kindly take alternate route.

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 19, 2019
2:10 PM (6 वर्ष पहले)

अब लखनऊ में हिंसक हुआ प्रदर्शन...

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
2:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Karnataka: Protests continue at Town Hall in Bengaluru against the #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/V6LqbqJSNA

— ANI (@ANI) December 19, 2019
1:56 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के जनपथ मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली में अबतक 19 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.

Security Update

Entry & exit gates of Janpath are closed. Trains will not be halting at this station.

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 19, 2019
1:56 PM (6 वर्ष पहले)

कमल हासन का सरकार पर निशाना

Posted by :- Mohit Grover
इतिहासकार रामचंद्र गुहा, नेता योगेंद्र यादव को CAA के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त हिरासत में ले लिया गया. उनके समर्थन में अब कमल हासन भी आ गए हैं, उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मैं सरकार के द्वारा मूर्खतापूर्ण कदम उठाते हुए सत्याग्रह की लड़ाई लड़ने वालों को गिरफ्तार करने के लिए तालियां पीटता हूं.

I applaud with glee at the stupidity of the government for stoking the fire of Satyagraha by arresting the thinking and questioning minds of India like @Ram_Guha & @_YogendraYadav .
Yet I am concerned for their safety. India stands with you.

— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 19, 2019
Advertisement
1:52 PM (6 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश के संभल में बस फूंकी...

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. यूपी के संभल में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बस में आग लगा दी है. इतना ही नहीं यहां गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है.
1:22 PM (6 वर्ष पहले)

नोएडा-दिल्ली में भीषण जाम...

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जो प्रदर्शन जारी है, उसके कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले महामाया फ्लाईओवर से नोएडा गेट तक करीब 3 किमी. लंबा जाम लग गया है.
1:19 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के ये 18 मेट्रो स्टेशन बंद हैं...

Posted by :- Mohit Grover
1.    वसंत विहार
2.    बाराखंभा रोड
3.    मंडी हाउस
4.    पटेल चौक
5.    लोक कल्याण मार्ग
6.    उद्योग भवन
7.    ITO
8.    प्रगति मैदान
9.    खान मार्केट
10.    केंद्रीय सचिवालय
11.    लालकिला
12.    जामा मस्जिद
13.    चांदनी चौक
14.    विश्वविद्यालय
15.    जामिया मिलिया इस्लामिया
16.    जसोला विहार
17.    शाहीन बाग
18.    मुनेरका

1:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Delhi Police Special Cell had directed on 18Dec that voice, SMS,internet services be halted from 9am to 1pm today,in walled city areas of north&central districts,Mandi House,Seelampur,Jafrabad,Mustafabad, Jamia Nagar, Shaeen Bagh&Bawana, in view of prevailing law&order situation pic.twitter.com/Qk2sk0TKI1

— ANI (@ANI) December 19, 2019
1:13 PM (6 वर्ष पहले)

इन इलाकों में बंद हो गया इंटरनेट...

Posted by :- Mohit Grover
अभी तक एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो ने दिल्ली में मोबाइल इंटरनेट, कॉलिंग, SMS की सुविधा बंद होने का ऐलान किया है.
इन इलाकों में बंद: मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग, बवाना

Advertisement
12:53 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
वसंत विहार, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली में अबतक तीन दर्जन से अधिक मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.


12:45 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Delhi: Congress leader Sandeep Dikshit detained by police at Mandi House. He says, "I was not allowed to go to Red Fort (for protest), so, I came to Mandi House". #CitizenshipAct pic.twitter.com/QIiiMRXfNg

— ANI (@ANI) December 19, 2019
12:43 PM (6 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में कैंसिल हुआ प्रोटेस्ट

Posted by :- Mohit Grover

चंडीगढ़ में CAA और NRC के खिलाफ सेक्टर 20 की जामा मस्जिद के पास इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऐन वक्त पर अपना प्रोटेस्ट मार्च टाल दिया है. अब सिर्फ मुस्लिम संगठनों से जुड़े कुछ नुमाइंदे जाकर पंजाब के राज्यपाल जोकि चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं उनको एक ज्ञापन सौंपेंगे.

12:18 PM (6 वर्ष पहले)

प्रदर्शन के दौरान कई नेता हिरासत में...

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उमर खालिद समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. सभी नेता नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इससे पहले बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा, लालकिला क्षेत्र में योगेंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया गया था.
12:17 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएँगे उतनी तेज आवाज उठेगी।

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 19, 2019
Advertisement
12:13 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में भी धारा 144 लगा दी गई है.
12:13 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में इंटरनेट बंद करने को लेकर सबसे बड़ा कारण ये भी है क्योंकि जो भी प्रदर्शन हो रहे हैं वो व्हाट्सएप ग्रुप की वजह से हो रहे हैं. इसको लेकर कोई दल सामने नहीं आया है.

Sources:There were few protests in Delhi in past 24 hrs which were organised by mobilising people through WhatsApp groups but no organization has come up to take responsibility of protest. Few locations identified where officers have asked to provide local intelligence frequently https://t.co/bTFStfMcKA

— ANI (@ANI) December 19, 2019
12:09 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के कई क्षेत्रों में इंटरनेट बंद

Posted by :- Mohit Grover
राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. अभी तक राजधानी में 17 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. मोबाइल नेटवर्क कंपनी एयरटेल की तरफ से बयान आया है कि सरकार की तरफ से उन्हें आदेश दिया गया है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में वॉइस, एसएमएस, इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया है. कंपनी ने बयान दिया है कि जब ये सस्पेंशन को हटा दिया जाएगा, तब सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
11:33 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली: लाल किला इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठे हुए। यहां धारा 144 लगाई गई है। #CitizenshipAct pic.twitter.com/YhUFAANrOU

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2019
11:28 AM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ में भी मेट्रो बंद

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के बाद लखनऊ में भी नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए मेट्रो को बंद किया गया है. परिवर्तन चौक से लेकर केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन तक शाम पांच बजे तक मेट्रो बंद रहेगी.


Advertisement
11:27 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है.


11:26 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन तेज

#WATCH Large number of protesters in Delhi's Red Fort area where Section 144 has been imposed. #CitizenshipAct pic.twitter.com/tH5j4dJjTZ

— ANI (@ANI) December 19, 2019
11:21 AM (6 वर्ष पहले)

रामचंद्र गुहा हिरासत में...

Posted by :- Mohit Grover
बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इतिहासकार रामचंद्र गुहा को हिरासत में ले लिया गया है.
11:10 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में कई हिरासत में...

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली पुलिस ने लालकिले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. इस क्षेत्र में पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है.


11:03 AM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 20 हिरासत में...

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक के कुलबर्गी क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है.
Advertisement
10:45 AM (6 वर्ष पहले)

ये मेट्रो स्टेशन भी बंद किए गए हैं...

Posted by :- Mohit Grover
पटेल चौक
लोक कल्याण मार्ग
उद्योग भवन
ITO
प्रगति मैदान
खान मार्केट
केंद्रीय सचिवालय

10:42 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सीलमपुर हिंसा मामले में अभी तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
10:01 AM (6 वर्ष पहले)

लालकिले इलाके में धारा 144

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के लालकिले इलाके, नॉर्थ ईस्ट जिले में धारा 144 लगा दी गई है. इस दौरान चार से अधिक लोग एक साथ बाहर नहीं रह सकते हैं.
9:51 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन बंद...

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है. इन स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दी गई हैं..
लालकिला
जामा मस्जिद
चांदनी चौक
विश्वविद्यालय
जामिया मिलिया इस्लामिया
जसोला विहार
शाहीन बाग
मुनेरका

Security Update

Entry & exit gates of Lal Quila, Jama Masjid, Chandni Chowk and Vishwavidyalaya are closed. Trains will not be halting at these stations.

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 19, 2019
9:28 AM (6 वर्ष पहले)

बेंगलुरु में पुलिस सतर्क

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बेंगलुरु में आज बड़े प्रदर्शन की आशंका है, इसी के मद्देनज़र पुलिस कड़ी कर दी गई है. कर्नाटक सीएम बीएस. येदियुरप्पा ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की है.


Advertisement
9:25 AM (6 वर्ष पहले)

हैदराबाद में भी अलर्ट पुलिस

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संशोधन एक्ट के मद्देनज़र हैदराबाद पुलिस ने ट्वीट किया है कि आज किसी भी रैली, प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है.
7:56 AM (6 वर्ष पहले)

पूरे यूपी में लागू है धारा 144

Posted by :- Mohit Grover

धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।- @dgpup pic.twitter.com/rOK6UZyTWC

— UP POLICE (@Uppolice) December 19, 2019
7:49 AM (6 वर्ष पहले)

बिहार में रोकी ट्रेन...

Posted by :- Mohit Grover
बिहार के दरभंगा में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लेेफ्ट पार्टियों ने ट्रेन रोकी.
7:48 AM (6 वर्ष पहले)

कहां से कहां तक रहेगा मार्च

Posted by :- Mohit Grover

दोपहर 12 बजे से लेफ्ट पार्टियों का मार्च मंडी हाउस से शुरू होगा जोकि शहीद पार्क तक जारी रहेगा. इसके अलावा दूसरा प्रोटेस्ट 11 बजे से लालकिले से शुरू होकर शहीद पार्क तक चलेगा. राजधानी दिल्ली के अलावा कर्नाटक के बेंगलुरु में भी आज बड़ा विरोध प्रदर्शन है. हम भारत के लोग बैनर के तले कई संगठनों ने बेंगलुरु में प्रदर्शन का ऐलान किया है. हालांकि, पहले ही बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है और प्रदर्शन को इजाजत नहीं दी गई है.

7:48 AM (6 वर्ष पहले)

लेफ्ट का देशव्यापी प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

लेफ्ट पार्टियों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बंद बुलाया है. गुरुवार सुबह ही बिहार के कुछ इलाकों में लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया. स्वराज इंडिया समेत कुल 60 संगठन आज लालकिले से अपने प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है.
Advertisement
7:48 AM (6 वर्ष पहले)

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ भारत बंद

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज एक बार फिर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी होगा, लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. प्रदर्शन को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े प्रदर्शन की संभावना है.