जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें जामिया के छात्रों और आम प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस के खिलाफ NHRC में शिकायत (फोटो: PTI) दिल्ली पुलिस के खिलाफ NHRC में शिकायत (फोटो: PTI)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

  • नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन
  • जामिया हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत
  • छात्रों पर कार्रवाई को लेकर NHRC में दर्ज हुई शिकायत

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर जामिया के छात्रों पर जिस तरह दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है अब उसपर शिकायत की गई है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें जामिया के छात्र, आम प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Advertisement

इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जो छात्र, प्रदर्शनकारी अपनी बात कहने के लिए सड़कों पर उतरे थे, उन्हें दिल्ली पुलिस ने रोका. इसके अलावा पुलिस ने जामिया कैंपस में घुसकर छात्रों पर हमला किया और तोड़फोड़ की.

दिल्ली पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज

बता दें कि रविवार को CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरे छात्र हिंसक हो गए और प्रदर्शनकारियों ने बसों में तोड़फोड़ की, आग लगा दी और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. इसी के बाद पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

हिरासत में लिए गए थे छात्र

रविवार को प्रदर्शन के बाद ही दिल्ली पुलिस ने 50 से अधिक छात्रों को हिरासत में ले लिया था. हालांकि, देर रात में पुलिस ने सभी छात्रों को छोड़ दिया. रविवार देर रात बजे ही जामिया और JMU के छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस के एक्शन की निंदा की.

Advertisement

कैंपस छोड़ने पर मजबूर हुए छात्र

जामिया कैंपस में रविवार को जो हिंसा हुई उसके बाद एक डर का माहौल है और छात्र कैंपस छोड़कर जाने लगे हैं. सोमवार सुबह ऐसी कई तस्वीरें आई जहां छात्र अपना बैग लेकर कैंपस छोड़ रहे हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि प्रदर्शन के बाद से ही जामिया प्रशासन ने 5 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement