चेन्नई के बस डिपो पर एक्सीडेंट, दो कर्मचारियों की मौत, पांच घायल

चेन्नई डिपो पर बस हादसे का शिकार हो गई और मौके पर ही दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि पांच कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
हादसे में क्षतिग्रस्त बस (फोटो-अक्षया नाथ) हादसे में क्षतिग्रस्त बस (फोटो-अक्षया नाथ)

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

चेन्नई में रविवार तड़के हुए बस हादसे में दो परिवहन कर्मचारियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब डिपो पर रोडवेज बस की मरम्मत की जा रही थी. इस दौरान बस हादसे का शिकार हो गई और मौके पर ही दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि पांच कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं. घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

एक हफ्ते पहले भी चेन्नई में एक दर्दनाक घटना हुई थी जिसमें झारखंड के आठ मजदूरों समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी मजदूर चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के उंटा, मंगरदाहा और टंडवा प्रखंड के सिसई गांव के थे. वे चेन्नई में बिजली का टॉवर लगाने वाली एक विदेशी कंपनी में काम कर रहे थे. सभी मजदूर चतरा से दो महीने पहले छुट्टी बिताकर वापस काम पर गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement