लॉकडाउन में मॉर्निंग वॉक पर निकले VIP, आईएएस ने कहा-वेरी इडियॉटिक पर्सन

चंडीगढ़ में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकल रहे हैं. इससे न सिर्फ लॉकडाउन के नियम टूट रहे हैं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है, और लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. आईएएस मनोज परीदा ने इन्हीं लोगों पर कटाक्ष किया है.

Advertisement
चंडीगढ़ की एक सड़क की तस्वीर (फोटो- पीटीआई) चंडीगढ़ की एक सड़क की तस्वीर (फोटो- पीटीआई)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

  • लॉकडाउन में मॉर्निंग वॉक पर जा रहे कई लोग
  • IAS बोले- कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़ प्रशासक बी पी बदनौर के सलाहकार IAS मनोज परीदा ने ट्वीट कर लॉकडाउन के दौरान भी मॉर्निंग वॉक पर आ रहे वीआईपी लोगों पर कटाक्ष किया है और उन्होंने ऐसे कथित वीआईपी की नयी परिभाषा ट्वीट की है.

मनोज परीदा ने ट्वीट कर कहा कि क्या आप वीआईपी का मतलब जानते हैं, इसका मतलब होता है वेरी इडियॉटिक पर्सन. बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. यहां पर अब तक 21 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं, हालांकि बुधवार को यहां कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दरअसल चंडीगढ़ में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकल रहे हैं. इससे न सिर्फ लॉकडाउन के नियम टूट रहे हैं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है, और लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. आईएएस मनोज परीदा ने इन्हीं लोगों पर कटाक्ष किया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सार्वजनिक किए जाएंगे नाम

मनोज परीदा ने कहा कि गुरुवार से भी अगर लोग नहीं मानेंगे तो ऐसे तमाम वीआईपी लोगों के नाम चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सार्वजनिक कर दिए जाएंगे.

चंडीगढ़ में कोरोना के 21 मामले

बता दें कि चंडीगढ़ कोरोना वायरस से प्रभावित है, यहां पर कोरोना वायरस के 21 मरीज मिले हैं. हालांकि इनमें से 7 लोगों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा चुका है. फिर भी प्रशासन पूरा एहतियात बरत रहा है.

Advertisement

चंडीगढ़ प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगा दी है. इस नियम का उल्लंघन करने पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने चंडीगढ़ को हॉटस्पॉट की कैटेगरी में रखा है. चंडीगढ़ से सटे हरियाणा और पंजाब में भी कोरोना वायरस का प्रकोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement