CBI का अलर्ट- कोरोना अपडेट के लिए इंस्टाल किया ऐप, लग सकती है चपत

सीबीआई ने आगाह किया है कि यदि आपने कोरोना वायरस पर अपडेट जानने के लिए अपने स्मार्टफोन पर कोई एप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो आपको चपत भी लग सकती है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

  • इंटरपोल से मिली जानकारी के बाद किया आगाह
  • क्रेडिट और डेबिट कार्ड का नंबर हो सकता है चोरी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आगाह किया है कि यदि आपने कोरोना वायरस महामारी पर अपडेट जानने के लिए अपने स्मार्टफोन पर कोई एप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, तो आप को चपत लग सकती है. सीबीआई ने इस संबंध में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों को अलर्ट किया है.

Advertisement

सीबीआई ने कहा है कि स्मार्टफोन पर कोरोना वायरस से संबंधित अपडेट जानने के लिए इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन के जरिये एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच एजेंसी का कहना है कि इस सॉफ्टवेयर से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का नंबर चुराया जा सकता है, और बाद में इसका इस्तेमाल लोगों के बैंक खाते से पैसा निकालने में किया जा सकता है.

असल में, सीबीआई को अभी हाल ही में इंटरपोल से बैंकिंग गड़बड़ी करने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी मिली है, जिसे सेर्बस के रूप में जाना जाता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सीबीआई के अलर्ट में कहा गया है, 'यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये कोरोना वायरस जैसी महामारी संकट का फायदा उठाकर आपको SMS भेजा जाएगा. इसमें एक लिंक होगा जिसमें कोविड की जानकारी मुहैया कराने की बात कही गई होगी, लेकिन इसके माध्यम से बैंकिंग से जुड़ी सूचनाएं स्मार्टफोन से चुरा ली जाती हैं और फीशिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.'

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

संघीय जांच एजेंसी के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से क्रेडिट कार्ड नंबर जैसे वित्तीय डेटा चोरी करने पर फोकस्ड है. सीबीआई का कहना है कि इसके जरिये लोगों की व्यक्तिगत सूचनाएं भी चुराई जा सकती हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बहरहाल, सीबीआई ने यह अलर्ट ऐसे समय जारी किया है जब कई राज्यों की पुलिस ने कोरोना वायरस संकट के दौरान आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर शिकायतें दर्ज की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement