शर्मनाक: गांववालों ने किया अंतिम यात्रा का बहिष्कार तो साइकिल पर ले गए बहन का शव

बहन की मौत के बाद भाइयों ने अंतिम संस्कार के लिए जब पार्थिव शरीर घर से बाहर रखा तो गांववाले अंतिम संस्कार में शामिल होने को तैयार नहीं हुए. यही नहीं परिवार के रिश्तेदारों ने भी नुआखाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने से इनकार कर दिया.

Advertisement
साइकिल पर बहन का शव ले जाते भाई (फोटो- आजतक) साइकिल पर बहन का शव ले जाते भाई (फोटो- आजतक)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

  • पति के छोड़ने के बाद भाइयों के साथ रहती थीं बहन
  • बीमारी के चलते शुक्रवार को हुआ निधन

ओडिशा के दानामांझी सभी को याद होंगे जो 10 किलोमीटर तक कंधे पर पत्नी का पार्थिव शरीर ले जाने के बाद चर्चा में आए थे. एक बार फिर ओडिशा के ही नबरंगपुर से दानामांझी जैसी घटना सामने आई है. यहां के चंदाहांडी ब्लॉक के मोती गांव में दो भाइयों को अपनी बहन का पार्थिव शरीर साइकिल पर बांधकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ा क्योंकि गांव वालों ने अंतिम यात्रा का बहिष्कार कर दिया था.

Advertisement

दिल दहलाने वाली ये घटना फिर से सरकार और प्रशासन की योजनाओं को ठेंगा दिखाती नजर आती है. जानकारी के मुताबिक इस आदिवासी जिले में शुक्रवार को 42 वर्षीय नुआखाई पांडे की बीमारी के चलते मौत गई जिनका पति उन्हें पहले ही घर से निकाल चुका था. मृतक महिला मोती गांव में अपने दो भाई टेकराम पांडे और पुरुषोत्तम पांडे के साथ रहती थीं.

बहन का शव ले जाते भाई (फोटो- सूफियां)

ये भी पढ़ें: ओडिशा में एक और 'दाना मांझी'! कंधे पर रख गांव ले जाना पड़ा मां का शव

बहन की मौत के बाद भाइयों ने अंतिम संस्कार के लिए जब पार्थिव शरीर घर से बाहर रखा तो गांववाले अंतिम संस्कार में शामिल होने को तैयार नहीं हुए. यही नहीं परिवार के रिश्तेदारों ने भी नुआखाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने से इनकार कर दिया. भाइयों ने सुबह तक किसी के आने का इंतजार किया लेकिन शनिवार सुबह भी कोई मृतक के घर नहीं आया. तब जाकर मजबूरन दोनों भाइयों ने अपनी बहन का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया.

Advertisement

इसके बाद दोनों भाई एक साइकिल पर बहन के शव को बांधकर उसे श्मशान तक ले गए. अंतिम संस्कार के वक्त दोनों भाइयों के अलावा कोई भी मौजूद नहीं रहा. इस घटना ने एक बार भी मानवता को शर्मसार कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement