17 जून: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
live live

रणविजय सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:55 AM IST

11:42 PM एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा परिणाम कल होगा घोषित

11:33 PM रेप का आरोपी दाती महाराज कल जोधपुर HC में जमानत याचिका दाखि‍ल करेगा

11:18 PM सिक्किम में आए भूकंप से जानमाल की हानि की सूचना नहीं

10:22 PM FIFA WC 2018: मेक्सिको ने जर्मनी को 1-0 से हराया

10:21 PM FIFA WC 2018 में बड़ा उलटफेर, जर्मनी की मेक्सिकों के हाथों हार

Advertisement

09:37 PM कश्‍मीर: कुलगाम में आतंकियों ने युवक पर की फायरिंग

09:16 PM एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव ने केजरीवाल से की बात: सूत्र

08:42 PM दिल्‍ली ममता बनर्जी और 3 अन्य मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपराधिक शिकायत

08:26 PM केजरीवाल की अपील पर कल दिल्‍ली के सभी अधिकारी करेंगे परामर्श

07:37 PM फीफा वर्ल्‍ड कप: सर्विया ने कोस्टारिका को 1-0 से हराया

07:13 PM कश्‍मीर: गांदरबल में ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, 15 लोग जख्‍मी

06:59 PM लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार को कृपया काम करने दीजिए: केजरीवाल

06:46 PM हम घर-घर जाकर सिग्‍नेचर कैंपेन चलाएंगे: संजय सिंह

06:39 PM आप का मार्च संसद मार्ग पर रोका गया

06:37 PM 5-6 दिन तक कमजोर मानसून में सुधार होने के आसार नहीं: मौसम विभाग

06:03 PM नीति आयोग की बैठक में क्‍यों नहीं गए केजरीवाल: मनोज तिवारी

Advertisement

06:02 PM दिल्‍ली में नाटक कर रहे हैं केजरीवाल: मनोज तिवारी

05:45 PM अटल बिहारी बाजपेयी से मिलने पहुंचे चंद्रबाबू नायडू और शिवराज सिंह

05:09 PM केजरीवाल दिल्ली के लिए कैंसर बन गए हैं : कपिल मिश्रा

04:51 PM केजरीवाल का पीएम मोदी पर शायराना अंदाज में तंज

04:41 PM दिल्‍ली: 'आप' के प्रदर्शन में पहुंचे सीताराम येचुरी

04:15 PM उत्तर पूर्व नाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट में 31 की मौत

04:09 PM हम हड़ताल पर नहीं, सभी अफसर काम कर रहे हैं : IAS एसोसिएशन

04:08 PM केजरीवाल-एलजी विवाद : IAS एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

04:05 PM असम में बाढ़ जैसे हालात, घरों में पानी का प्रवेश

03:52 PM केजरीवाल-एलजी विवाद : कांग्रेस की चुप्पी पर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल

03:46 PM दिल्ली विवाद पर मैंने PM से बात की लेकिन वह चुप रहे : ममता बनर्जी

03:21 PM उत्तराखंड : घर पहुंचा शहीद जवान विकास गुरुंग का शव पार्थिव शरीर

03:20 PM मैं कहीं नहीं भागा, सोमवार को क्राइम ब्रांच के सामने रहूंगा : दाती महराज

03:07 PM बिहार: नालंदा में 14 साल की बच्‍ची से गैंगरेप मामले में चार गिरफ्तार

02:48 PM UP पुलिस किसी के इशारे पर काम कर रही थी, उनका मकसद साफ था: डॉ. कफील

Advertisement

02:34 PM BJP सांसद और एक टोल प्लाजा मालिक ने रची थी साजिश: डॉ. कफील

02:21 PM स्कूटी पर थे भाई पर हमला करने वाले हमलावर: डॉ. कफील

02:17 PM 48 घंटे का किया था वादा, 1 हफ्ते में भी नहीं पकड़े गए अपराधी: डॉ. कफील

02:04 PM सीजफायर खत्‍म करने के फैसले का जम्‍मू- कश्‍मीर के उपमुख्‍यमंत्री ने किया स्‍वागत

01:39 PM मैं पुलिस और पीएमओ को आश्वासन देता हूं कि कोई हिंसा नहीं होगी : सौरभ भारद्वाज

01:31 PM महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने बढ़ाई टिकट की कीमतें

01:10 PM भूख हड़ताल पर बैठे बीजेपी नेता और कपिल मिश्रा परिवार के साथ राजघाट जाएंगे

01:07 PM आज AAP के प्रदर्शन में शामिल होंगे CPI महासचिव सीताराम येचुरी

12:55 PM पीएम से ममता ने की बात, कहा- जल्द सुलझाएं दिल्ली का मुद्दा

12:36 PM आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे IAS अधिकारी

11:57 AM जो CM काम पर ना जाये क्या उसके हाथ में सत्ता होनी चाहिए: मनोज तिवारी

11:54 AM नीति आयोग की बैठक: स्पेशल दर्जे की मांग पर नायडू को नीतिश का समर्थन

11:53 AM नीति आयोग की बैठक में नायडू ने आंध्र के लिए की स्पेशल दर्जे की मांग

11:47 AM नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे दिल्ली सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री

Advertisement

11:30 AM प्रदर्शन के लिए AAP ने नहीं ली इजाजत, 4 मेट्रो स्टेशन के गेट रहेंगे बंद: DCP

11:26 AM नीति आयोग के CEO ने कहा- गवर्निंग काउंसिल की बैठक में LG मौजूद नहीं

11:19 AM जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म, आज से फिर शुरू होगा ऑपरेशन ऑल आउट

11:10 AM BJP सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने केजरीवाल को बताया नक्सली

11:04 AM महाराष्ट्र: मुंबई में तेज बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी

11:01 AM नीति आयोग की बैठक में दिल्‍ली एलजी के शामिल होने पर केजरीवाल ने उठाए सवाल

10:28 AM अमेरिका में योग दिवस का सेलिब्रेशन, 2500 से ज्‍यादा लोगों ने लिया हिस्‍सा

10:17 AM चार देशों के दौरे के लिए रवाना हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

10:10 AM दिल्ली: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू

09:55 AM नीति आयोग की बैठक के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह और CM शिवराज भी पहुंचे

09:51 AM सोमवार को केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली HC में दायर करेंगे जनहित याचिका: विजेंद्र गुप्ता

09:46 AM केजरीवाल को विजेंद्र गुप्ता का खुला खत, लिखा- याद करें अपनी शपथ

09:32 AM दिल्ली: नीति आयोग की बैठक के लिए पहुंचे कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्री

09:19 AM आज या कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है दाती महाराज

Advertisement

08:50 AM UP: मुजफ्फरनगर- सहारनपुर हाईवे पर टोल प्लाजा को भगवा रंग में रंगा गया

08:33 AM आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे डॉक्टर कफील, भाई पर हुए हमले पर करेंगे बात

08:23 AM आजाद कश्मीर परिषद को खत्म करने की मांग पर PoK में विरोध

08:08 AM मेघालय: सरकार ने 7 जिलों में रद्द की मोबाइल इंटरनेट सेवा

07:51 AM 7वें दिन भी जारी केजरीवाल का धरना, आज PM से करेंगे शिकायत

07:21 AM मुंबई: तेज बारिश से गिरी दीवार, कई गाड़ियां दबीं

06:50 AM अगले दो घंटे में NCR, जींद, पानीपत, करनाल, मुज़फ्फ्नगर में बारिश के आसार-IMD

06:42 AM केजरीवाल का PM मोदी पर हमला, पूछा- क्या सुरक्षित है लोकतंत्र

05:59 AM दिल्ली में जल संकट को लेकर BJP आज प्रदर्शन करेगी

04:37 AM AAP रविवार को प्रधानमंत्री आवास तक विरोध मार्च निकालेगी

03:38 AM अफगान के राष्ट्रपति ने तालिबान के साथ सीजफायर को विस्तार दिया

02:56 AM वेनेजुएला में एक क्लब में दम घुटने से 17 लोगों की मौत

02:00 AM केरल के CM ने मालदीव में भारतीयों के मसले को विदेश मंत्री के समक्ष उठाया

01:51 AM झारखंड के CM रघुवर दास ने भी AIIMS जाकर अटल बिहार वाजपेयी का हाल जाना

01:43 AM बिहार के CM नीतीश कुमार पूर्व पीएम वाजपेयी से AIIMS में मिले

Advertisement

12:47 AM कोफी अन्नान की टीम करेगी AAP के मोहल्ला क्लीनिक का दौरा

12:44 AM तमिलनाडुः चित्तूर जिले में आम से भरी लॉरी पलटने से 7 की मौत

12:01 AM नीति आयोग की बैठक में ममता उठाएंगी दिल्‍ली सरकार का मुद्दा

12:00 AM नीति आयोग की बैठक‍ आज, राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री होंगे शामिल

12:00 AM ममता बनर्जी के बाद केजरीवाल के समर्थन में आए एमके स्‍टालिन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement