बॉयज लॉकर रूम मामले ने पकड़ा तूल, संज्ञान लेने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र

दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लड़कों के जरिए बॉयज लॉकर रूम के नाम से एक अकाउंट खोला गया और उसमें नाबालिग लड़कियों के रेप और गैंगरेप की योजना बनाई गई.

Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली हाईकोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:17 AM IST

  • दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र
  • बॉयज लॉकर रूम केस में कार्रवाई की मांग

बॉयज लॉकर रूम केस पर स्वत: संज्ञान लेने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल को दो वकीलों की तरफ से एक पत्र लिखा गया है. पत्र के जरिए इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.

महिला वकील नीला गोखले और इलमा परीदी की तरफ से लिखे गए इस पत्र में दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को कहा गया है कि इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी बेहद जरूरी है, जिससे महिलाओं के खिलाफ इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हो रहे अपराधों पर लगाम लग सके. साथ ही इसे करने वाले लोगों को एक सख्त संदेश मिले.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लड़कों के जरिए बॉयज लॉकर रूम के नाम से एक अकाउंट खोला गया और उसमें नाबालिग लड़कियों के रेप और गैंगरेप की योजना बनाई गई. स्कूल में पढ़ने वाले लड़कों का इस तरह का व्यवहार चौंकाने वाला तो है ही, साथ ही नाबालिग लड़कियों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा भी था.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के बैड बॉयज के लॉकर रूम का ताला खुला, ऐसे हुआ अश्लील हरकतों का भंडाफोड़

पत्र में पॉक्सो एक्ट और पोर्नोग्राफी एक्ट के तहत सोशल मीडिया पर बॉयज लॉकर रूम चलाने वाले लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इस तरह की घटनाएं समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रही आपराधिक प्रवृति को भी दिखाती हैं.

Advertisement

पत्र में कहा गया है कि इस ग्रुप में से ही किसी लड़के ने गैंगरेप और रेप की योजना को लेकर की गई बातचीत के स्क्रीनशॉट को उन लड़कियों तक पहुंचा दिया, जिनके बारे में यह बात की गई थी. जब लड़कियां और उनके परिजनों ने इसकी शिकायत की तो उन्हें धमकी दी गई कि वह कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचेगी. सोशल मीडिया पर उनको बदनाम कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बॉयज लॉकर रूम का एडमिन गिरफ्तार, चैट ग्रुप के सदस्यों के नाम का किया खुलासा

पत्र में कहा गया है कि अगर इस मामले में सख्ती से लड़कों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाएं और बढ़ेगी. साथ ही यह नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के लिए भी बेहद खतरनाक साबित होगा.

एडमिन गिरफ्तार

बता दें कि बॉयज लॉकर रूम से जुड़े मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एडमिन रहे 12वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह बालिग है. इस मामले में ग्रुप में शामिल 27 लड़कों की पुलिस ने पहचान भी कर ली है. जबकि 15 से पूछताछ भी की गई है और उनके फोन जप्त कर लिए गए हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement