दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मंगलवार को बैठक होगी. इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलेगी.
बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी और उसके साथ साथ जो पिछली बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को कार्य सौंपा गया था, उसे लेकर भी बातचीत होगी और कामों की समीक्षा की जाएगी.
उसके साथ साथ पिछली बैठक में एक देश एक चुनाव को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को अपने अपने राज्यों में सहमति बनाने को कहा गया था, उसकी भी समीक्षा की जाएगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि चुनाव में अब 1 वर्ष से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी मुख्यमंत्रियों को सरकार की योजनाओं को जनता तक कैसे जल्दी पहुंचाया जाए, उसको लेकर भी रूप रेखा तैयार की जाएगी.
हिमांशु मिश्रा / वरुण शैलेश